2024 में Instagram Reels Viral kaise kare

Instagram Reels Viral kaise kare : आप में से बहत सारे लोग Instagram तो चलाते होंगे और Reels भी अपलोड करते होंगे । लिकिन आप की Reels में 400-500 से ज्यादा व्यूज नहीं आता हैं इसीलिए आप परेशान हो जाते हैं । ये प्रोब्लम आप के साथ नहीं बल्कि हर किसी से साथ हो रहा हैं। ऐसे बहत सारे लोग भी हैं जिसकी Instagram Reels पर Million में व्यूज आता हैं और उससे लाखों रुपए भी कमाते हैं ।

बो लोग क्या करते हैं जिससे उनकी Reels पर मिलियन में व्यूज आता हैं आज हम उसके बारेमे सारे कुछ जानेंगे । इस आर्टिकल में बताया गया तरीका को आप Follow करते हैं तो आप की Reels पर भी अछा व्यूज आयेगा ।

Instagram Reels को Viral कैसे करें

Instagram Reels को Viral करना जितना मुस्कील समझते हैं बो उतना मुस्किल नहीं है । कुछ सरल स्टेप हैं जिसको Follow करेंगे तो आप की Reels पर अच्छे व्यूज आना शुरू हो जाएगा । जैसे जैसे बताया गया तरीका को रेगुलर काम करेगें आप की Instagram account पर फॉलोअर्स भी अच्छे से बढ़ेगा । जिससे अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे ।
Reels viral करने के लिए ये Step Follow करें

also read – 2024 में Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

1. अपनी अकाउंट को Professional Account में कन्वर्ट करें

Instagram Reels को वायरल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप की जो Instagram Account है उसे Professional Account में कन्वर्ट करना होगा । Personal अकाउंट में केवल आप को जो Followers हैं  उसको ही केवल आप की Reels दिखाई देता हैं । जब आप अकाउंट के professional account में कन्वर्ट करते हैं तब जितने भी लोग उस टॉपिक के बारेमे इंटरेस्टेड होते हैं बो सारे लोगों को Reels दिखाई देता है । इसीलिए Instagram Account को professional account में कन्वर्ट करना काफी जरूरी है ।

2. High Quality Video Upload करें

जब आप की वीडियो की Quality अच्छा नहीं रहेगा तब लोग भी आप की वीडियो को स्किप कर देंगे जिससे ऑडिएंस रिटेनशन कम हो जाएगा और Reels Viral नहीं होगा । एक High Quality reels कुछ इस प्रकार से बना सकते हैं ।
Reels को वायरल करने के लिए शुरू की 5 से 10 सेकंड काफी important होता है उस समय मैं ऐसा कुछ बोले जिससे लॉग विडियो को लास्ट तक देखें ।
Reels को एंगेजिंग बनाने के लिए उसमें Sound effect और Caption भी जरूर डालें ।
Mobile में Video बनाते है तो उसमें साउंड effect और Video Quality थोड़ा Low आता हैं एक अच्छे software का यूज करके वीडियो को एडिट करें ।

3. Trending Music का उपयोग करें

जब आप reels देखते हैं Reels की नीचे Music दिखाई देता है उनमें जिसपर arrow होता है बो Trending Music होता है । आप उन म्यूजिक को वीडियो में इस्तमाल करके Reels को वायरल कर सकते हैं ।
Music select करने समय इस प्रकार की trending Music को सिलेक्ट करें की उसमें 1000 से कम Reels बने हो । इस प्रकार के music में Reels काफी वायरल होता है मेने भी ये बहत बार ट्राई किया है ।

4. Reels में Hashtag का यूज करें

Reels को वायरल करने में Hashtag का भी एक अहम भूमिका रहता हैं । बहत सारे ऐसे लोग हैं जो reels अपलोड करते समय Hashtag का यूज नहीं करते हैं । आप जब भी वीडियो अपलोड कर रहे हैं अपनी कैटेगरीज से रिलेटेड 20 से 25 Hashtag का यूज जरूर करें । Hashtag को कुछ इस प्रकार से यूज कर सकते हैं 5 बड़े Hashtag, 10 मीडियम Hashtag और 5 छोटे Hashtag । ऐसे करोगे तो आप की reels बहत सारे लोग को दिखाई देगा ।

5. दूसरे क्रिएटर के साथ Collaboration करें

आप अपनी वीडियो को दूसरे क्रिएटर के साथ Collaboration करके अपलोड करते हैं तो दोनों की Audience उसको देखेगा । आप की Reels उनको पसंद आता हैं तो बहत सारे लोग आप की page को Follow भी करेंगे । जितना ज्यादा Followers बढ़ेगा वीडियो पर व्यूज भी अछा आयेगा ।

6. एक Niche पर रेगुलर वर्क करे

Instagram पर जितने भी बड़े बड़े पेज हैं ज्यादतार पेज एक niche में काम करते हैं इसीलिए उनको सफलता मिला है । आप भी एक Niche में Regular काम करेंगे तो आप को भी सफलता जरूर मिलेगी । शुरुवात में reels थोड़ा वायरल नहीं जाता है जब आप दिन में 3 से 4 reel रेगुलर अपलोड करेंगे तब definitely आप की reels viral जाएगी और Followers भी अछा बढ़ेगा । जिसको बाद में माइटाइज कर सकते हैं ।

also Read – 2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Instagram reels पर व्यूज बढ़ाने का जितना भी अच्छे अच्छे तरीका था उन सभी के बारेमे बताया हैं । आप इनको फॉलो करेंगे तो आप की Reels भी वायरल जाएगा । उम्मीद करता हूं की आप को इस आर्टिकल पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट Box में जरूर लिखें ।

FAQs

Q1. Reels कैसे वायरल होता है ?

Ans – Trending topics पर काम करने पर, Daily Reels Upload करने पर और Quality को improve करने पर Reels वायरल जाता हैं ।

Q2. Reels कितने दिन में वायरल होता हैं ?

Ans – ये कहना तो थोड़ा मुस्किल हैं लिकिन आप की reels अच्छा हैं तो 1 ,2 दिन में भी वायरल हो सकता हैं ।

Q3. Reels Upload करने का बेस्ट टाइम कौन सा है ?

Ans – Reels Upload करने का सही समय 4.00 pm से 11.00 am  तक होता है । क्यू की इसी समय पर ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं ।