2024 में Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

दोस्तों आप सभी लोगों के पास एक Instagram अकाउंट तो होगा जिस पर आप Reels देखते हैं, Story शेयर करते हैं । जब आप कोई रील्स या स्टोरी डालते हैं उसपे ज्यादा views नहीं आता है क्यू की ज्यादातर लोगों की Instagram account पर 200 से 300 Followers ही होता हैं ।

आप में से बहत सारे लोगों का इच्छा होगा की आप की भी Instagram पर 10K फॉलोअर्स हों । लिकिन Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए उसके बारेमे बहत सारे लोग को मालूम नहीं हैं ।

आज हम आपको 2024 में Instagram पर Followers बढ़ाने का कुछ ऐसा तरीका के बारेमे बताएंगे जिसकी मदद से आप 10K Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं । और इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
also Read – Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

2024 में Instagram पर 10K Followers कैसे बढ़ाए

Instagram पर 10K Followers कैसे बढ़ाए आज हम इसके बारेमे जानेंगे । देखा जाए तो Instagram पर Followers बढ़ाने का काफी सारे तरीका हैं । इन तरीके में से आप को 8 रियल तरीका के बारेमे बताएंगे । इन सारे तरीके को अच्छे से implement करेंगे तो जरूर 10k Followers बढ़ा पाएंगे ।

1. Personal Account को Professional में कन्वर्ट करें

Instagram में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप की IG Account को Professional Account में कन्वर्ट करना होगा । जब आप की अकाउंट Personal Account में होता है तब आपकी Contact की लोग ही उसे देख पाते हैं लिकिन जब उसे Professional में कन्वर्ट करेंगे तब दुनियां भर की लोग उसे देख पाएंगे और Follow भी करेंगे । इसमें एक Professional Dashboard मिलता हैं जिसपर Post की Rich, Impressions, Likes, Comments सारे कुछ देख पाएंगे ।

Personal Account को Professional में कन्वर्ट करने के लिए ये Step Follow करें ।

Step 1 – सबसे पहले Instagram को ओपन करें और 3 line पर क्लिक करें
Step 2 – उसके बाद Account Types and Control पर क्लिक करें
Step 3 – फिर Switch to Professional Account में क्लिक करें ।
Step 4 – Creator और Business में से किसी एक पर क्लिक करें और Next करे ।
आप की Professional Account बनकर तैयार है जाएगा ।

2. Profile Setup करें

Instagram Account को ग्रो करने के लिए प्रोफाइल को Setup करना काफी जरूरी हैं । जब भी कोई आप की प्रोफाइल पर आएगा और उसे आप की प्रोफाइल पसंद आयेगा तो बो जरूर फॉलो करेगा । प्रोफाइल में प्रोफाइल Picture, User name और Bio काफी Important हैं ।
एक अच्छे और क्लियर प्रोफाइल पिक्चर लगाए ।
User name भी काफी जरूरी हैं यूजर name को 1 word या 2 word में लिखे ।
एक अच्छे Bio लिखें इसमें आप की काम के बारेमे बताएं और Hashtag का भी उपयोग करें ।
कुछ इस प्रकार से प्रोफ़ाइल बना सकते हैं ।

3. Regular Post upload करें

Profile को Setup करने के बाद रेगुलर पोस्ट करें । आप दिन में 1 से 2 पोस्ट कर सकते हैं । आप रेगुलर पोस्ट करेंगे तो आप की अकाउंट की एंजेगमेंट बढ़ेगी । जिससे Instagram आप की अकाउंट और Post को ज्यादा लोगों को  recommend करेगा । जिससे आप की Followers बढ़ेगा ।
Post को ज्यादा वायरल करने के लिए आप की पोस्ट के रिलेटेड Hashtag को लगाए । Minimum 15 और Maximum 25 लगाएंगे तो अछा रहेगा ।
दूसरे लोगो से Collaboration भी करें इससे उसकी audience भी आप की पोस्ट को देख पाएगा ।

4. Regular Reels Upload करें

आज की दिन में Instagram में जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो Reels बनाए । Reels video काफी वायरल जाता है और इससे Followers भी काफी बढ़ता है । आप दिन में 2 से 3 reels अपलोड करें । शुरु में थोड़ा वायरल नहीं होता है लिकिन जैसे जैसे रेगुलर पोस्ट करते जाएंगे तब धीरे धीरे वायरल जाता हैं । Reels में भी Hashtag का उपयोग करें ।

5. Regular Story Upload करें

Post और Rees अपलोड करने के बाद तो Followers बढ़ेंगे  उस ऑडियंस को Engage रखने के लिए डेली स्टोरी अपलोड करें । Story में आप Poll लगा सकते हैं , Question पूछ सकते हैं । और भी बहत सारे एंजेजिंग चीज शेयर कर सकते हैं ।

6. Trending Music का उपयोग करें

Reels और Post को ज्यादा वायरल करना चाहते हैं तो Trending Music का उपयोग जरूर करें । trending Music पर वीडियो बनाओगे तो reels वायरल होने का चांस काफी बढ़ जाता हैं ।
Trending Music को सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले Reels Button पर क्लिक करें और Scrool करें । Reels के Niche एक arrow दिखाई देगा उसपे क्लीक करें और Music Select करें ।

7. हफ्ते में एक बार Live Stream करें

Instagram में अपनी audience के साथ डायरेक्ट कनेक्ट होने के लिए हफ्ते में एटलेस्ट एक बार तो जरूर लाइव आए । जब आप लाइव आते हैं तब आप की Followers के साथ एक अछा bond बन जाता हैं । और आप क्या सही और क्या गलत कर रहे हैं उसका feedback भी मांग सकते हैं ।

8. Instagram की Terms and Conditions को ध्यान दे और Patience रखें

Instagram की Policy काफी सक्त हैं । इसका पालन जरूर करें । जल्दी जल्दी Followers बढ़ाने की चक्कर में ऐसा कुछ काम ना करें जिससे आप की अकाउंट बैन हो जायेगा । जो भी पोस्ट और Reels Upload कर रहे हों उसको अच्छे से check करे । ये तो हो गई Instagram की policy । Instagram में ग्रो करने के लिए रेगुलर कंटेंट अपलोड करना और पेसेंस रखना काफी जरूरी हैं । Patience नहीं रखेंगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे ।

FAQs – Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Q1. Instagram पर जल्दी जल्दी Followers कैसे बढ़ाए ?
Ans – Instagram में जल्दी जल्दी Followers बढ़ाना चाहते हैं तो trending topics पर रेगुलर Reels बनाए ।

Q2. Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ?
Ans –  ऊपर दिए गए तरीका में काम करोगे तो अछा पैसा कमा पाओगे ।

Q3. Instagram 10K Followers के कितने पैसे देता हैं ?
Ans – Instagram Followers बढ़ाने का पैसा नहीं देता है ।  आप अलग तरीके से Instagram से पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion

उम्मीद करता हूं की आज की ये आर्टिकल Instagram पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए आप को पसंद आया होगा । इसमें इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के जितने भी रियल तरीका था उन सभी के बारेमें बताया गया हैं । आप को बताया गया जानकारी पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।