Photoshop से पैसा कैसे कमाए ? How to make money from Photoshop in 2024

अगर आपको Photo Editing & Graphics Designing आता है, तो आप इसे अपने लिए एक Side Income का Source  बना सकते है । आज में आप को Photoshop से कैसे पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में बताऊंगा । अगर आपको Photoshop Software के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप यहाँ बताये गए तरीके से घर बैठ बैठे Online महीना के 30K-50K आसानी से Income कर सकते है ।

वैसे तो साधारण जानकारी सभी लोग के पास होती हैं लिकिन जब तक आप professional जानकारी अच्छे से नही जानेंगे तब तक आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकते है । इसीलिए आप पहले समझे की किस तरह से आप photoshop expert बन सकते हैं । और आप का फोटोशॉप में अच्छा knowledge होने के बाद आप freelancing work start कर सकते है ।

Photoshop से पैसा कैसे कमाए

Photoshop क्या है?

Photoshop एक मशहूर अमेरिकन Software Company Adobe Inc. का एक software है । यह एक Basic & Advance Photo Editing Software है । ज्यादातर User इसको केवल Image Editing के लिए करते है, जबकि इसको आप अच्छा से सिखकर  इसके द्वारा Professional Photo, Banner, Graphics, Logo Design,Web Design कर सकते हैं । इसका इस्तमाल करके आप website ki cover photo, app screen और बहुत कुछ कर सकते है ।

आज कल लोग फोटोशॉप से 3D animation designing भी कर  ते है ।

Photoshop से पैसा कैसे कमाए

5 तरीके से आप Photoshop से पैसा कमा सकते है

1. Youtube पर Photoshop Tutorial Videos बनाये

Youtube पर आप अपना चैनल बना कर Photoshop के Tutorial Videos बना कर लोगो को सिखा सकते हैं । और आपने यूट्यूब चेनल को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है । आपको जितना भी Photoshop के बारे में नॉलेज है आप अपने नॉलेज को लोगों के साथ शेयर करे, जितना आप लोगो को Value देंगे आपको उतना ही लोग देखना पसंद करेंगे । youtube से पैसे कमाने का कोई सारे तरीके है , इन तरीका के बारेमे जानकर पैसे कमाना चाहते है तो Youtube से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़े Click Here

2.Niche Blog बनाये और Photoshop के बारे में लोगो को सिखाये

Photoshop का नॉलेज है तो आप Free blogger या Word press पर एक Website भी बना सकते और आर्टिकल लिख सकते है और अपने ब्लॉग को Google ads या किसी भी Ad network से monetize करके पैसा कमा सकते है । 

Photoshop के बारे में आप आर्टिकल लिख कर भी अपने नॉलेज को लोगो तक पहुचा सकते है, अगर आपको कैमरा के सामने बोलने नहीं आता है तो सबसे बढ़िया तरीका है आप अपना ब्लॉग बनाये और सिर्फ फोटोशॉप के बारे में नॉलेज शेयर करे ।

3. अपना एक offline Studio भी बना सकते है

बहुत से दोस्त ऐसे है जिनको Photoshop के बारे में अच्छे knowledge है लिकिन उन्हें Online Market के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है, तो ऐसे में वह कुछ Investment करके Computer System, Printer Camera खरीद कर अपना एक Offline Photoshop Studio Open कर सकते है ।
क्योंकि Photoshop Tool का Use जितना Online Market में है उतना है Offline Market में भी है ।

  • किसी Party, Shop Company का Bernnar Design करना ।
  • Passport Size & Full Size Photo Editing & Printing करना ।
  • School College & Company ID & Visiting Card बनाना ये तरीका सबसे बेहतर आपको पैसे कमाने के लिए और ऐसे बहुत से professional photoshop experts इसी तरीके से भी अच्छा पैसा कमाते हैं ।

Photoshop से आप Graphic Design करके भी कमा सकते है

Photoshop से आप बहुत अच्छे अच्छे Graphic Design भी कर सकते है और अपने Design को Online वेबसाइट पर Sell करके पैसे भी कमा सकते है
•Shutterstock
• Alamy
• Istockphoto

अगर आपको Graphic Design का नॉलेज है, तो आपको अपने Photos को इन online website per भी सेल करके पैसा कमा सकते हैं ।
YouTube video के लिए thumbnails or Instagram post, reels बनाकर भी अच्छे पैसा कमा सकते हैं ।

Freelancing करके पैसे कमाए

Freelancing Online Income का एक बहुत ही महत्वपूर्ण Source है और इस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं । लाखो लोगो घर बैठे अलग अलग तरह के Skills के साथ Online Job या Service Provide करते है । अगर आपको Photo: Editing, Banner, Adverts, Graphics Designing के बारे में पता है, तो आप इनमें से किसी भी Freelancer Platform पर अपना Account Create कर सकते है और घर बैठे Online Photoshop Software Editing & Designing के द्वारा पैसा कमा सकते है ।

Fever.com
Freelancer.com
Upwork.com
Truelancer.com
इन सभी वेबसाइट पर आप Freelancing के जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है ।
ये सभी सबसे top freelancing sites है जहा पर देश विदेश के कस्टमर्स जुड़े होते है और वह काम करने के लिए per hour $5 से लेकर $25 तक पे करते हैं ।

अंतिम शब्द : Photoshop से पैसा कैसे कमाए

Photoshop से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हो सकते लिकिन मुझे ये 5 तरीके सबसे अच्छा लगा । और आप आसानी से ये कर सकते है । अगर आपको कुछ नया तरीके पता है Photoshop के बारे मे तो हमारे साथ जरुर शेयर करे ।