Honeygain App क्या हैं ? Honeygain App से पैसे कैसे कमाए 2024 में

Honeygain App से पैसे कैसे कमाए – क्या आप भी दिन में बहत सारे काम करते हैं और इसी कारण अपनी मोबाइल फ़ोन अच्छे से चला नही पाते हैं जिससे आप की मोबाइल फोन में जो डाटा हैं बो वैसे ही चला जाता है और उसको आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं ।
क्या आप को पता है आप मोबाइल की डाटा बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं । जी हां Honeygain एक ऐसा ऐप हैं जिसमे बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेचकर आप पैसे कमा सकते है ।
Honeygain ऐप क्या हैं और Honeygain App से पैसे कैसे कमाए उसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Honeygain App क्या हैं ?

Honeygain एक बहत अच्छे पैसे कमाने वाला मोबाइल ऐप हैं । जिसमें बचे हुए इंटरनेट डाटा को शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं । आप जिस डाटा को Honeygain में बेचते है बो उन डाटा को दूसरे कंपनी को बेचते हैं और उसी में से कुछ percent comission आप को देते हैं । इस ऐप में बहत सारे देशों की लोग इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा रहे हैं ।

Honeygain App Download कैसे करें ?

इस ऐप बैकग्राउंड में डाटा उपयोग करता है इसी लिए ये Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है । इस ऐप को डॉउनलोड करने के लिए आप को Official वेबसाइट में जाकर डॉउनलोड करना होगा ।
Honeygain App Download करने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें ।

  • सबसे पहले Google में Honeygain लिखकर सर्च करें ।
  • उसके बाद Honeygain.Com पर क्लिक करें ।
  • फिर नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें और Honeygain App Download for Android वाले में क्लीक करें और डॉउनलोड करें ।
  • अभी ऐप डॉउनलोड हो जाएगा ।

Honeygain App में अकाउंट कैसे बनाएं

Honeygain में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।

Step 1: ऐप डॉउनलोड होने के बाद उसको ओपन करे ।
Step 2: उसके बाद Terms & Condition को Accept करे ।
Step 3: फिर मोबाइल डाटा का इस्तमाल करने के लिए Yes करें ।
Step 4: उसके बाद Disable Battery Optimization के लिए बोलेगा उसे भी परमिशन दे देना है ।
Step 5: फिर E-mail ID और Password डालकर Sign Up करे ।

Step 6: आप की E-mail ID पर एक Confirm Mail जाएगा E-mail ID को ओपन करे ओर Confirm करे ।
अभी आप की Honeygain अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

Honeygain App से पैसे कैसे कमाए

Honeygain ऐप से पैसे कमाने के लिए आप को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता हैं । बस इसको डाउनलोड करके कुछ सेटिंग करना पड़ता है । फिर भी बहत सारे लोगों की मन में ये सवाल आता है की Honeygain में पैसे कमाने ने का और क्या क्या तरीका है ।

Zupee App se paise kaise kamaye

1 इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हैं इंटरनेट डाटा बेचकर । आप की मोबाइल में जितने भी बचे हुए डाटा हैं उसको बेचकर पैसे कमा सकते है । Honeygain पर आप 100 MB Data शेयर करते हैं तो 10 Credit मिलता है जिसकी मूल्य 0.83 रुपए हैं । इसमें $20 यानी 1600 रुपए होने पर पैसे निकाल सकते है । $20 पुरा करने के लिए 20,000 Credit पूरा करना पड़ेगा ।

2 Honeygain को Refer करके पैसे कमाएं

इसमें इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमाने के लिए बहत टाइम लगेगा । और उतना ज्यादा भी नहीं कमा पाओगे । इस ऐप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Refer and Earn का । Honeygain App एक रैफर का 5 डॉलर देता है और उसके साथ साथ जो भी आप की लिंक से अकाउंट बनाकर पैसा कमाएगा उसका 10 प्रतिशत कॉमिसन लाइफटाइम मिलेगा ।

Honeygain App से पैसे कैसे निकाले ?

आप किसी तरह Honeygain में $20 पुरा करते हैं तो उसे निकालना भी चाहेंगे । पैसे निकलने के लिए आप के पास paypal account होनी चाहिए । Honeygain केबल PayPal में ही Payment देता है ।
PayPal से पैसे कैसे कमाए ?

पैसे निकालने के लिए ये प्रोसेस फ़ॉलो करें ।

  • $20 होने के बाद Honeygain App को Open करें ।
  • उसके बाद Request Payout वाले आप्शन पर क्लिक करें ।
  • फिर अपनी PayPal account को select करे और Continue पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद Request Payout वाले आप्शन पर क्लिक करें ।
  • आप की e-mail पर PayPal की तरफ से एक OTP आएगा उसे वेरिफाई करें ।
  • 48 घंटे के अंदर आप की PayPal अकाउंट में पैसे आ जाएगा ।

FAQs – Honeygain App se Paise Kaise Kamaye ?

Q1. Honeygain App Real है या Fake ?
Ans – जी हां Honeygain App Real है और ये कमाया हुआ पैसे सच में देता है ।

Q2. क्या Honeygain App सेफ हैं ?
Ans – Honeygain App पूरी तरह से सुरक्षित हैं । बहत सारे लोग इस ऐप से पैसे कमा रहे हैं ।

Q3. Honeygain App पर 1 GB डाटा की कीमत कितना रुपए हैं

Ans – Honeygain में 1 GB डाटा की कीमत 0.1 डॉलर हैं ?

Conclusion

Honeygain App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे हमने सब कुछ इस आर्टिकल में बताया है । Honeygain Data शेयर करके पैसे कमाने ऐप में से सबसे अच्छे ऐप है । इस आप से आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते है लेकिन आपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं । उम्मीद करता हूं की ये लेख आप को पसंद आया होगा । Honeygain से संबंधित कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरुर बताए । इस लेख अच्छा लगा तो उसे शेयर जरुर करें ।

Leave a comment