Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों Google कितना बड़ा कंपनी हैं बो तो आप जानते हैं । हम सभी Google से घेरे हुए हैं । जितने भी लोग Mobile Phone Use करते हैं बो Google की प्रोडक्ट जैसे कि Youtube, Google map, Gmail , Google Pay, तो Use करते होंगे । इन सभी को Use करने के बाद हमारे बहत सारे काम आसान हो जाता हैं ।
काम आसान होने के साथ साथ Youtube , Gmail , Google Pay से हम पैसे भी कमाते हैं ।

देखा जाए तो Google की सभी प्रोडक्ट का इस्तमाल करके हम पैसे कमा सकते हैं ।
ऐसे ही Google का एक Product Google Adsense से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे हम आपको बताएंगे ।
Google Adsense आज की समय में पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया हैं । Internet से जितने भी लोग पैसे कमाते हैं उनमें से 40 से 50 प्रतिशत लोग Google Adsense से पैसे कमाते हैं ।

आपको Google Adsense क्या हैं और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे पता नहीं है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Google Adsense क्या हैं ?

Google Adsense Google का ही एक प्रोडक्ट हैं । Google Adsense के जरिए आप अपनी Blog और YouTube Channel में Ads दिखाकर कमाई कर सकते हैं । इसमें जितने भी लोग आप की एड्स को देखेंगे और Click करेंगे उसके हिसाब से आप को पैसा मिलेगा ।

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए पहले इसकी Approval लेना होता हैं । Account Approval लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया होता हैं । आप उन क्राइटेरिया को Fill Up करते हैं तो आपको Google Adsense Approval मिल जाएगा ।
हमने नीचे इसके बारेमे बताया हैं ।

Google Adsense में Account कैसे बनाए

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा । इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । नीचे दिए गए Step को फॉलो करके आप अकाउंट बना सकते हैं ।

  • सबसे पहले Google पर Google Adsense लिखकर सर्च करें ।
  • इसके बाद नीचे दिए गए Sign Up Button पर क्लिक करें ।
  • फिर अपनी Gmail ID Select करें ।
  • इसके बाद Your Site दिखेगा । उसपर अपनी Blog की लिंक डाले ।
  • Blog नहीं हैं Youtube channel है तो I don’t have a site पर टिक करें ।
  • फिर Start Using Adsense पर क्लिक करें ।

इतना करते ही आप Google Adsense पर Login हो जाओगे ।
इसके बाद Payment Information डालें ।

Payment Information में Name, Account Type, Address, State और Postal Code मांगेगा ।
सारे को Fill Up करके Submit पर क्लिक करें ।

इसके बाद Google Adsense की Approval लेने के लिए Request करें ।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

Google Adsense से पैसे कमाने का 2 तरीका हैं । पहला हैं Blog या वेबसाइट पर ads दिखाकर और दूसरा हैं YouTube Video पर Ads दिखाकर । इन 2 तरीका का इस्तमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Blogging करके पैसे कमाए

Google Adsense का इस्तमाल करके पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Blogging । आप एक Blog बनाकर इसमें ads दिखाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

आज की समय में एक Blog बनाना काफी आसान हैं । Blog बनाने के लिए एक Domain और होस्टिंग की जरूरत होगा । आप इन 2 चीज Hostinger से खरीदकर एक ब्लॉग बना सकते हैं ।

ब्लॉग बनाने के बाद इसमें रेगूलर कंटेंट अपलोड करें । 10 से 20 आर्टिकल लिखने के बाद ब्लॉग को Google Search Console में Submit करें । इसके बाद Google Adsense पर भी Submit करें ।

जैसे जैसे आप की Blog पर Traffic आएगा तभी आप को Google Adsense का Approval मिलेगा ।
इसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं ।

Blogging से पैसे कमाने का जितना भी तरीका हैं बो हमने इस आर्टिकल में बताया है । आप इसे पढ़कर Blogging के बारेमे  बहत कुछ जान सकते हैं ।

2. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए

Google Adsense से कमाई करने का ये दूसरा तरीका हैं । इससे पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपए निवेश करना नहीं होता हैं । इस तरीका से पैसे कमाने के लिए पहले एक YouTube Channel बनाए और रेगूलर Video अपलोड करें ।

जैसे आप की Video वायरल जाएगा और आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch टाइम पूरा होगा तभी आप की channel Google Adsense से पैसे कमाने के लिए eligible होगा ।

इसके बाद Google Adsense में Submit करें और घर बैठे पैसे कमाए ।

हमनें YouTube से पैसे कैसे कमाए और YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए इसके बारेमे एक आर्टिकल बनाया है । आप इसे पढ़कर बहत सारे चीज सिख सकते हैं ।

FAQs – Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

Q1. Google Adsense कितना पैसा देता हैं ?

Ans – ये आप की ब्लॉग की ट्रैफिक और YouTube Channel की Views के ऊपर निर्भर करता हैं । जितना Views बढेगा उतना कमाई होगा ।

Q2. Google Adsense Approval लेने के लिए क्या क्राइटेरिया हैं ?

Ans – YouTube Channel पर Google Adsense Approval लेना चाहते हैं तो 1K Subscriber और 4K Hours Watchtime लगेगी ।

Q3. Google Adsense कब पेमेंट Release करता हैं ?

Ans – Google Adsense हर महीना की 21 से 26 तारीख के बिच में पेमेंट Release करता हैं ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको Google Adsense से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप Blogging और YouTube Channel से Google Adsense से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
उम्मीद करता हूं कि इस में जो भी जानकारी बताया गया है बो आपको पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ।