Free Fire Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों Free Fire एक ऐसा Online Game है जिससे छोटे बच्चे से लेकर बड़े आदमी हर कोई खेलना पसंद करते हैं ।
ये एक ऐसा गेम हैं जिसको हम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह पर खेल सकते हैं । इसी वजह से ये गेम पूरी दुनियां में पॉपुलर हैं ।
इस गेम को खेलते समय लोग इस तरह मज जाते हैं की अपना काम धाम सारे भूल जाते हैं ।
Free Fire खेलने में तो मजा आता हैं लिकिन इससे हमे कोई फायदा नहीं होता हैं ।
बारंग अपनी मोबाइल की डेटा और हमारा टाइम वेस्ट होता हैं । इस आर्टिकल में हम Free Fire Player के लिए एक ऐसा खबर लाए हैं जिससे बो काफी खुश हो जाएंगे ।
दोस्तों में आप को बोलूं की आई Free Fire खेलकर पैसे कमा सकते हैं तो आप को कैसा लगेगा । जो लोग फ्री फायर खेलते हैं उनको तो कोई वरदान से कम नहीं लगेगा । क्यों कि उनको मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी मिलेगा ।
इस आर्टिकल में हम Free Fire Lover के लिए ऐसे कुछ पैसे कमाने के तरीके ढूंढ कर लाएं हैं जिसकी मदद से बो लोग महीने के 20 से 40 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
आप सच में इन सभी तरीका का उपयोग करके Free Fire से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
Free Fire क्या हैं ?
Free Fire एक Battleground Game है । इस गेम को आप अकेले ओर अपनी दोस्त और किसी भी Online Free Fire प्लेयर के साथ खेल सकते है ।
आप पहली बार इस गेम को खेलते हैं तो इसमें एक ट्रेनिंग मोड भी होता हैं जिससे आप Pratice कर सकते हैं ।
अच्छे से Pratice करने के बाद इसकी Original गेम को खेल सकते हैं । जब आप इस गेम को जीतते हैं तो आप की Level बढ़ता हैं और Coin मिलता हैं ।
इसी Coin का इस्तमाल करके आप अलग अलग सामान खरीद सकते हैं ।
Free Fire Overview
Game Name | Free Fire Max |
Lunch Year | 2017 |
Country | Singapore |
Perent Company | Garena International |
Total Download | 100M + |
Rating | 4.3/5 Star |
Free Fire को Mobile में Install कैसे करें
Free Fire Game को मोबाइल में इंस्टॉल करना काफी आसान हैं । आप इसे Google Play Store और अन्य ऐप Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Google Play Store से इसे Install करने के लिए सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें ।
इसके बाद सर्च box पर Free Fire लिखकर सर्च करें । आप को Free Fire Max नाम से एक गेम दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल करें ।

Free Fire को Laptop में इंस्टॉल कैसे करें
Free Fire को Mobile के अलावा Laptop या Computer में भी खेल सकते हैं । इसको Computer में खेलने के लिए पहले इंस्टॉल करना होगा ।
Free Fire को Computer में इंस्टॉल करने के लिए थोड़ा अलग तरीका फॉलो करना होता हैं ।
Bluestack नाम का एक Software हैं इस Software की मदद से आप Free Fire Game को Install कर सकते हैं ।
Free Fire को PC में Install करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- सबसे पहले PC में Bluestack Software को Download करें ।
- इसके बाद उसे ओपन करें और Install करें ।
- Bluestack पूरी तरह से इंस्टॉल होने के बाद इसे Google Play Store दिखने को मिलेगा ।
- Play Store पर क्लिक करें और और अकाउंट बनाए ।
- इसके बाद Free Fire Game को इंस्टॉल करें ।
Free Fire से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज की समय में Free Fire से पैसे कमाने का काफी सारे तरीका हैं । इन सभी तरीका का आप अच्छे से इस्तमाल करते हैं तो महीने के 20 से 30 हज़ार रुपए तो आसानी से कमा सकते हैं ।
इन सभी तरीके में से हम आप को 5 बेस्ट तरीके के बारेमें बताएंगे ।
1. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों YouTube आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका हैं । YouTube की वजह से लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी अपनी Free Fire की Game Play को Record करके YouTube पर अपलोड कर सकते हैं ।
आप ने देखा होगा की ऐसे काफी सारे Free Fire Youtuber है जो जिसकी चैनल पर करोड़ो सब्सक्राइब हैं और बो लोग भी महीने के लाखों कमा रहे हैं ।
आप सबसे पहले एक YouTube Channel बनाए और आप गेम प्ले को record करे । इसके बाद उसे Shorts और Long दोनों में Edit करे और YouTube पर अपलोड करें ।
ऐसा हर रोज करें । देखना आप की वीडियो काफी वायरल जाएगा । और आप की Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वाचटाइम पूरा होगा ।
इतना क्राइटेरिया पूरा होने के बाद मॉनिटाइजेशन के लिए अपलाई करें । जैसे जैसे आप की Video पर व्यूज आएगा वैसे वैसे डॉलर बनते जाएगा ।
2. Free Fire Tournament में भाग लेकर पैसे कमाए
Free Fire में जो Tournament होता हैं इससे तो आप पैसा नहीं कमा सकते हैं लिकिन ऐसे बहत सारे Third Party ऐप हैं जो कोई सारे फ्री फायर टूर्नामेंट ऑर्गनाइज करते हैं ।
आप अच्छा Game खेलते हैं तो उन सभी टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं ।
आप को बता देता हूं की जितने भी ऑनलाइन फ्री फायर टूर्नामेंट होता हैं बो फ्री नहीं होता हैं । इसमें खेलने के लिए आप को कुछ ज्वाइनिंग फीस देना होता हैं ।
जैसे आप ज्वाइनिंग फीस देते हैं आप को एक एक ID और पासवर्ड दिया जाता हैं ।
इसी का इस्तमाल करके आप को गेम खेलना होगा ।
आप Game में जितना ज्यादा kill करते हैं उस हिसाब से आप को पैसा मिलता हैं ।
3. Free Fire Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
YouTube में जो वीडियो डालते हैं उसे फेसबुक पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं । Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक Facebook पेज बनाना होगा और उसमें Free Fire की गेम प्ले अपलोड करना होगा ।
जैसे जैसे आप की Game Play वीडियो पर अच्छा व्यूज आएगा और आप की पेज पर 10,000 followers और 30,000 one-minute की Watch time होगा तब उसे आप Facebook Ads से मॉनिटाइज करा सकते हैं ।
आप Facebook Page पर लाइव स्ट्रीम करके भी अच्छे पैसा कमा सकते हैं ।
बहत सारे Free Fire Player अपनी गेम प्ले को Facebook पर Live Stream करते हैं । इससे उनको सुपर चैट और मेंबरशिप मिलता हैं ।