कागज लिफाफा बनाने का व्यापार कैसे शूरू करें । How to Start Envelope making Business

Envelope making Business : दोस्तो आज हम कागज लिफाफा बनाने का व्यापार कैसे शूरू करें इसके बारेम बात करेंगे । आप ने कभी ना कभी लिफाफा का यूज तो किया होगा । आज कल की इंटरनेट के ज़माने भी इसको बहत जगह पर उपयोग क्या जाता हैं ।

क्यू की इसका इस्तमाल हर छोटे बड़े कंपनी , बैंक, स्कूल आदि में दस्तावेज़ को भेज ने में यूज करते है । लिफाफा का मांग मार्केट में हमेशा ही रहे गी । इस बिजनेस को शुरू करके आप एक अच्छे इनकम के माध्यम भी बना सकते हैं ।

लिफाफा के प्रकार

लिफाफा बहत तरह के होते है और अलग अलग काम के लिए अलग अलग लिफाफे व्यवहार किया जाता है ।

  1. रेगुलर लिफाफा या सदा लिफाफा
  2. बुकलेट लिफाफे
  3. आमंत्रण वाले लिफाफे
  4. पैसे भेजने वाले लिफाफे
  5. कैटेलॉग वाले लिफाफे

लिफाफा बनाने बिजनेस शूरू करने के लिए आवश्यक चीजे

आप की मन में प्रश्न होगा की लिफाफा बनाने के व्यापार शूरू करने में क्या क्या समग्री की ज़रूरत होती । इस बिजनेस को शूरू करने के लिए बहत सारे चीज की जरूरत पड़ती हैं ।

ये आप के उपर निर्भर करती है की आप इस व्यापार को कोनसा आकार में शूरू करना चाहते हैं । आप छोटे लेवल पर शूरू करना चाहते है तो आप कम से कम सामग्री पर भी काम कर सकते है ।

लिफाफा बनाने बिजनेस के लिए इंवेस्टमेंट

कोई भी बिजनेस शूरू करने से पहले हमारी मन में प्रश्न आती है की investment कितने लगेगी । ये आप के उपर निर्भर करती है । आप किस जगह और किस लेवल पर शूरू करना चाहते है ।

आप घर में छोटे लेवल पर शूरू करना चाहते है तो 20,000 से  30,000 रूपये तक का निवेश लगेगी और बड़े लेवल पर मशीन के साथ कर्मचारी रखकर शुरू करना चाहते है तो 1 लाख से 5 लाख तक की निवेश लग सकती है ।

ये आप की जमीन के उपर भी निर्भर करती है । आपकी खुद की जमीन है तो कम खर्च में हो जायेगा ।

लिफाफा बनाने बिजनेस के लिए जमीन

इंवेस्टमेंट के बाद आती है जमीन इस बिजनस को आप घर में छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आप एक छोटे से रूम से भी स्टार्ट कर सकते । आप इसको बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आप को न्यूनतम 200 sq.ft या इससे ज्यादा जमीन की ज़रूरत होगी ।

आप बाहर शुरू कर रहे है तो हमेशा एक अच्छा स्थान चयन कीजिए जिस जगह पर बिजली के साथ साथ ट्रांसपोर्टेशन की अच्छे सुविधा भी हो ।

लिफाफा बनाने के लिए आवश्यक कौशल

लिफाफा बनाने के लिऐ आप को ज्यादा पढ़ा लिखा होना और बहत तकनीकी ज्ञान की भी जरूरत नहीं होती हैं । आप को बस अपनी मशीन और बिजनेस को ठीक से चलाना आना चाहीए ।

और छोटे छोटे समस्या का समाधान करने के क्षमता होना चाहिए तव जाकर आप अपनी बिजनेस को बहत आगे ले जा सकते हैं ।

लिफाफा बनाने बिजनेस के लिए मशीनरी

लिफाफा बनाने के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार की मशीन मिलती हैं । जिसमें से कुछ मशीन ऑटोमैटिक और कुछ सेमी ऑटोमैटिक है । ऑटोमैटिक मशीन में ज्यादा लोगों की ज़रूरत नही होती इसमें आपको लिफाफा के साइज में केट हुए पेपर को डालना पड़ता है और मशीन ऑटोमैटिक लिफाफा बनाने शुरू कर देता है ।

इससे आप ज्यादा से ज्यादा लिफाफा बना सकते है और अपनी इनकम बढ़ा सकते है । और सेमी ऑटोमैटिक मशीन में कुछ काम आप को खुद से करना पड़ता है ।

मशीन की क्वालिटी और विशेषताएं के उपर इसकी मूल्य निर्धारण होती हैं जैसे की एक फुल ऑटोमैटीक मशीन की कीमत 2 लाख से 5 लाख रुपए और सेमी ऑटोमैटिक मशीन की कीमत 70 हजार से 1 लाख रुपए तक होती है । अपनी बजट और ज़रूरत के हिसाब से आप ले सकते हो ।

लिफाफा बनाने के लिए कच्चा माल

इस बिजनेस की को शूरू करने के लिए सबसे ज़रूरी रॉ मैटीरियल है पेपर । लिफाफा बनाने के लिए अलग अलग तरह की पेपर की ज़रूरत पड़ती है जैसे की मैप लिथो पेपर, स्क्रैप पेपर आदि और उस पेपर की जीएसएम 70 से शुरू होता है और आप 100 जीएसएम के पेपर तक लिफाफा बना सकते है ।

बाजार में उस पेपर की कीमत 40 रुपए से लेकर 100 रुपए kg होता है । लिफाफा को चिपकने के लिए गम प्रिंटेड लिफाफा के लिए प्रिंटेड इंक और लिफाफा को पैक करने के लिऐ कुछ पैकेजिंग सामग्री की ज़रूरत होगी । आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से थोड़े थोड़े खरीद सकते है ।

लिफाफा व्यवसाय के लिए ज़रूरी रजिस्ट्रेशन

आप कोई भी बिजनेस शुरू करे इसके लिए आप को कुछ ना कुछ रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होता है । लिफाफा बनाने के बिजनेस के लिए भी आप को रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।

आप अकेले शुरू करना चाहते हैं तो आप को वन पर्सन कंपनी के रूप में रजिस्टर करना होगा और कोई पार्टनर के साथ शुरू कर रहे है तो एलएलपी, प्राइवेट लिमिटेड या लिमिटेड कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।

उसके साथ साथ आप को लोकल म्युनिसिपल ऑथोरिटी से ट्रेड लाइसेंस भी लेना ज़रूरी होता है । और वैट रजिस्ट्रेशन के लिए भी जरूर आवेदन करें ।

लिफाफा बनाने के प्रक्रिया

लिफाफा बनाना कोई कठिन काम नहीं है । लिफाफा बनाने के लिए कुछ स्टेप आप को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले लिफाफा के साइज के हिसाब से पेपर को कटिंग किया जाया है ।
  • उसके बाद लिफाफा बनाने वाले मशीन में डाले मशीन लिफाफा के डिजाइन के हिसाब से मुड़ जायेगी ।
  • फिर ग्लू लगाकर अच्छे से चिपका लो सूखने के बाद लिफाफा बनकर तैयार हो जायेगी ।
  • पैक करके आप मार्केट में बेच सकते हैं ।

कहां बेच सकते हैं

आप लिफाफा बनाने के बाद उसको अलग अलग जगह पर बेच सकते है । जैसे की लिफाफा एक स्टेशनरी प्रॉडक्ट भी है आप आपके आस पास के रिटेल स्टेशनरी शॉप में भी बेच सकते है ।

दूसरे तरीके है आप अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बेच सकते है । कूरियर सेवाओं ,सरकारी कार्यालय को भी लिफाफा बहत ज़रूरी होता है आप उससे भी संपर्क कर सकते है ।

आप अपनी कोई स्टोर बनकर लिफाफा के साथ पेपर प्लेट, पेपर बैग बेच सकते हैं ।

मुनाफा कितना होगा

ये एक बहत अच्छा और लाभदायक व्यापार है । इसमें 10% – 15% के आस पास प्रॉफिट मार्जिन मिलती हैं । आप इस व्यापार को लंबे समय तक जारी रखेंगे तो ग्राहक के साथ आप की अच्छी सम्बन्ध होगी और रॉ मैटीरियल भी सस्ता मिलेगी उससे आपकी प्रॉफिट ज्यादा हो सकती है ।

also read – MintPro App से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु की आज की ये आर्टिकल में बताए गए सारे चीज को फ़ॉलो करके एक अच्छे बिजनेस शुरू कर सकते हैं । आप को ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको जरूर शेयर करना ताकि और लोग भी इस बिजनेस के बारेमे जान सकते हैं ।