EarnKaro क्या है ? 2024 में EarnKaro से पैसे कैसे कमाए

EarnKaro से पैसे कैसे कमाए : आज की समय में आनलाइन पैसा कमाने का बहत सारे Application हैं । जिनमें से कुछ रियल और कुछ फेक होता है । आप में से बहत सारे लोग उन फेक ऐप में काम करते हैं और पैसे नहीं कमा पाने पर निराश हो जाते हैं । इसी समस्या को देखकर हमने एक ऐसा ऐप के बारेमे पता लगाया हैं जो रियल हैं और उसकी मदद से आप सच में पैसा कमा सकते हैं ।

इस ऐप का नाम हैं Earn Karo । Earn Karo एक बेहेतरिन Online Earning ऐप हैं । आज हम EarnKaro क्या है और Earn Karo से पैसा कमाने का कितना तरीका हैं इसके बारेमे जमेंगे । आप भी EarnKaro का इस्तमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Earn Karo क्या है ? Earn Karo से पैसे कैसे कमाए

EarnKaro क्या है ?

Earn Karo एक ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन हैं जिसकी मदद से आप Amazon, Flipkart, Myntra जैसे e-commerce प्लेटफॉर्म की प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं । ये एफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है । इस ऐप को Swati Bhargava ने 2019 में बनाया था । EarnKaro को Sir Ratan Tata ने फंडिंग दी है । देखा जाए तो ये एक tata प्रोडक्ट हैं । आज की समय में Earn Karo को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं । इस ऐप 150+ Brand के साथ काम करता है इन सारे ब्रांड की प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते हैं ।

EarnKaro App को Install कैसे करें

इस ऐप को install करना काफी सरल हैं । ये ऐप Google Play Store और Apple ऐप Store दोनो जगह पर उपलब्ध हैं । आप कहीं से भी अपनी मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं ।
EarnKaro App को Install करने के लिए किसी भी ऐप स्टोर ओपन करें और Earn Karo लिखकर सर्च करें । उसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें ।

EarnKaro App में Account कैसे बनाएं

Earn Karo में अकाउंट बनाना काफी आसान है । इसमें अकाउंट बनाने के लिए एक Email ID और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी ।
Earn Karo में अकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

  • सबसे पहले Earn Karo App को ओपन करें और Login or Sign Up पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद Email ID डालकर Continue करे । आप डायरेक्ट Google Account से भी Sign up कर सकते हैं ।
  • उसके बाद एक पासवर्ड Set करे ।
  • आप की मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर डाले और Continue करे ।
  • आप की नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डाले और Continue करे ।

आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा । अभी इससे पैसे कमा सकते हैं ।

EarnKaro से पैसे कैसे कमाए ?

Earn Karo से कमाई करने का साधारणतः 3 तरीका हैं आप इन 3 तरीका से बहत अच्छे इनकम जेनरेट कर सकते हैं । तो देर ना करके आइए इन तीन तरीका के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

1. EarnKaro में Sign Up करके पैसे कमाए

Earn Karo से पैसे कमाने का ये पहला तरीका हैं  । आप किसी की रैफरल लिंक से Earn Karo को पहली बार Download करते हैं और अकाउंट बनाते हैं तो 30 रूपये बोनस मिलता हैं । इस पैसा को आप डायरेक्ट Withdraw नहीं कर सकते हैं । Earn Karo से पैसा निकालने के लिए एक क्राइटेरिया होता है जब उस क्राइटेरिया को आप पूरा करेंगे तब इस पैसा को निकाल पाएंगे ।

2. EarnKaro में Affiliate marketing करके पैसे कमाए

Earn Karo से आप जिस तरीक़े से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं बो हैं affiliate marketing । इस प्लेटफॉर्म पर 150 से भी ज्यादा ब्रांड लिस्ट हैं  इनमे से कुछ का नाम है Amazon, Flipkart, Myntra, WOW, Ajio । इन सारे ब्रांड की प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं ।
Earn Karo में किसी भी प्रॉडक्ट को सेल करने पर 3% से 15% तक कमीसन देता है । आप दीन में 4 से 5 प्रोडेक्ट भी बेच पाते हैं तो अछा कमाई कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing के बारेमे अच्छे से जानकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

3. EarnKaro को रैफर करके पैसे कमाए

Earn Karo Refer and Earn Program भी चलाता है । आप किसी को Earn Karo ऐप को रैफर करते हैं और बो आप की लिंक से अकाउंट बनाता है और जितना भी पैसा कमाता है उसका 10% कमीसन आप को हमेशा मिलता रहेगा ।
Earn Karo ऐप को Refer करने के लिए Profile में जाए और Refer and Earn पर Click करे और रैफरल लिंक को कॉपी करके शेयर करें ।

Earn Karo App पर प्रॉफिट लिंक कैसे बनाएं

आप में से बहत सारे लोग को प्रॉफिट लिंक के बारेमे अच्छे से मालूम नहीं होगा । प्रॉफिट लिंक एक ऐसा लिंक होता हैं जो प्रोडेक्ट Earn Karo पर उपलब्ध नहीं होता है लिकिन आप उसे प्रमोट करना चाहते हैं तो उस जगह पर आप उस प्रोडेक्ट की लिंक को Earn Karo में प्रॉफिट लिंक बना सकते हैं और उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं ।
Profit link बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

  • जो प्रोडेक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उसकी लिंक को सबसे पहले क्लिक करें ।
  • उसके बाद Earn Karo ओपन करे और Make Links पर क्लीक करें ।
  • उसके बाद उस लिंक को पेस्ट करें और Make Profit Link पर क्लीक करें ।
  • आप की प्रॉफिट लिंक बनकर तैयार है । उसे प्रमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

Earn Karo की प्रोडक्ट को कहां प्रोमोट करें

किसी भी प्रॉडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया आज की दीन में एक बेहेतरिन प्लेटफॉर्म हैं । आप YouTube Channel, Instagram Page और ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और Earn Karo App से पैसे कमा सकते हैं ।

Earn Karo से पैसे कैसे निकाले

Earn Karo App से पैसे कमाने के बाद अब बारी आता हैं उसे निकलने की । यहां से पैसे निकालने के लिए कुछ क्राइटेरिया होता है । आप पैसा निकालना चाहते हैं तो आप की अकाउंट पर मिनिमम 10 रूपये होनी चाहिए तभी जाकर निकाल पाएंगे । पैसे को आप अपनी Bank account में निकाल सकते हैं ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम Earn Karo क्या है, Earn Karo App को Download kaise kare और इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ बताया हैं । आप को इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें । इस ब्लॉग में हम ऐसे ही पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल डालते हैं पढ़ना चाहते हैं तो नीचे क्लीक करें ।

FAQs – Earn Karo से पैसे कैसे कमाए

Q1. Earn Karo किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – Earn Karo एक भारतीय कंपनी हैं।

Q2. Earn Karo से कमाई करने का कितना तरीका हैं ?
Ans – Earn Karo से कमाई करने का 3 तरीका हैं ।

Q3. Earn Karo Real और Fake है ?
Ans – Earn Karo 100% रियल हैं । आप सच में Earn Karo से पैसे कमा सकते हैं ।

Q4. Earn Karo App से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप 30 से 40 हजार कमा सकते हैं ।