Cricket Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों क्रिकेट दुनियां का दूसरी सबसे पॉपुलर गेम हैं । हमारे भारत में तो क्रिकेट की अलग हीं क्रेज हैं । हर भारतीय क्रिकेट खेलना और मैच देखना पसंद करता हैं ।
आप भी क्रिकेट तो देखते होंगे । कमेंट में बताओ की आप की Favorite क्रिकेटर कौन हैं ।
दोस्तों Cricket Match देखने से हम एंटरटेन जरूर होते हैं लिकिन इसकी वजह से हम अपना काम और पढाई भी ठीक से नहीं कर पाते हैं ।
कुछ लोग पार्ट टाइम अलग काम करके पैसे कमाना चाहते हैं लिकिन Cricket Match देखने की वजह बो काम नहीं कर पाते हैं ।
इस प्रोबल का हम एक समाधान लाएं हैं । में आप को बोलूं की Cricket Match देखकर आप पैसा कमा सकते हैं तो कैसा लगेगा ।
जो क्रिकेट प्रेमी हैं उनको तो बहत अच्छा लगेगा और जो लोग क्रिकेट देखना उतना भी पसंद नहीं करते हैं उनको भी अच्छा लगेगा ।
इस आर्टिकल में हम आप को ऐसे कुछ तरीका के बारेमें बताएंगे जिसमें आप Cricket Match से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
जी हां Cricket से लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी कमा सकते हैं ।
आप Cricket से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हम क्रिकेट से पैसे कमाने के सारे तरीके के बारेमें बताया है ।
Cricket से पैसे कैसे कमाए
क्रिकेट से पैसे कमाने का बहत सारे तरीका हैं । इनमें से हम आप को 5 से 6 बेस्ट तरीका के बारेमे बताएंगे । आप इन सभी तरीका को फॉलो करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
बो सभी Cricket से पैसे कमाने का तरीका हैं –
1. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
ये Cricket से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं । आप को Cricket मैच और प्लेयर के बारेमें अच्छा जानकारी हैं तो आप Cricket से संबंधित एक Channel बना सकते हैं ।
इसमें आप Match Update, Player Biography, Match Prediction और मैच हाइलाइट की वीडियो डाल सकते हैं ।
आप अच्छे से वीडियो बनाएंगे तो आप की चैनल कम समय में काफी ज्यादा ग्रो करेगा । क्यूंकि क्रिकेट मैच हमेशा ट्रेडिंग में रहता हैं ।
आप Long वीडियो के साथ साथ Shorts वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं ।
आज की समय में Shorts काफी चल रहा है । एक या दो Shorts भी वायरल हो जाएगा तो काफी अच्छा Subscriber और वॉचटाइम मिलेगा । जिससे आप जल्द ही Monetization के लिए अपलाई कर सकते हैं ।
YouTube के बारेमे पूरी तरह से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
• Youtube से पैसे कैसे कमाए
• 2025 में YouTube Channel कैसे बनाए
• YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए
2. Instagram Page बनाकर पैसे कमाए
YouTube के बाद Instagarm सबसे ज्यादा लोग इस्तमाल करते हैं । आप इंस्टाग्राम पर एक Cricket पेज बनाकर इसमें Cricket मैच की Update, प्लेयर की अपडेट,मैच की स्पेशल moment और बड़े बड़े क्रिकेटर की अपडेट डाल सकते हैं ।
आप एक Fan Page भी बना सकते हैं और उसमें एक पर्टिकुलर क्रिकेटर के बारेमें बता सकते हैं ।
आप इंस्टाग्राम Page बनाकर Reels अपलोड करेंगे तो आप की अकाउंट काफी अच्छा ग्रो करेगा ।
आप की अकाउंट पर 10K फॉलोवर्स हो जाएगा तो कमाई करने का काफी सारे तरीका मिलेगा ।
जिनमें से ब्रांड प्रमोशन सबसे आगे हैं । आप एक पोस्ट अपलोड करने के लिए किसी ब्रांड से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
3. Facebook Page और Group बनाकर पैसे कमाए
फेसबुक भी एक काफी पॉपुलर शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । इसमें भी बहत सारे लोग रेल्स और Long वीडियो देखते हैं । आप Facebook पर एक पेज बनाकर उसमें Reels और Long वीडियो डाल सकते हैं ।
Facebook भी YouTube की तरह मॉनिटाइजेशन का ऑप्शन देता हैं । Youtube पर आप Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं और Facebook से Meta Ads से पैसे कमा सकते हैं ।
Facebook Page पर Monitization On करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता हैं ।
आप इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप की Reels और वीडियो पर पैसा बनना शुरू हो जाएगा ।
4. Telegram Channel बनाकर पैसे कमाए
Telegram पर काफी सारे लोग Cricket से संबंधित जानकारी देकर काफी अच्छा पैसा कमाने हैं ।
Telegram में ज्यादातर लोग Fentasy क्रिकेट और अलग अलग Sports Application के बारेमें बताकर काफी अच्छे पैसे कमाते हैं ।
आप भी एक टेलीग्राम चैनल बनाकर उसपर YouTube या Instagram से आडियंस इक्कठा कर सकते हैं और Winzo, Dream 11, My 11 Circle जैसे ऐप को रैफर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
5. Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमाए
आज की समय में Fantasy Cricket काफी सारे लोग खेल रहे हैं । आप पहली बार Fantasy Cricket के बारेमें सुन रहे हैं तो आप को बता देता हूं की 2 टीम की 22 प्लेयर में से 11 प्लेयर को चयन करना होता हैं ।
और Captain और वाइस कप्तान रखना होता हैं । इसमें Capain को 2x Point और वाइस कप्तान को 1.5x प्वाइंट मिलता हैं ।
जैसे जैसे आप की टीम की प्लेयर और कप्तान और वाइस कप्तान परफॉर्म करते हैं वैसे वैसे आप को प्वाइंट मिलता हैं । उन्हीं प्वाइंट के बेसिस पर रैंक डिसाइड होता हैं ।
जब आप की रैंक 1 आता हैं तो आप को 1Cr रुपए मिलता हैं ।
आप इसमें मिनिमम 49 या 39 रुपए देखते एंटर कर सकते हैं ।
कुछ पॉपुलर फैंटेसी क्रिकेट ऐप का नाम हैं Dream 11, My 11 Circle, Vision 11 etc.
Conclusion – Cricket से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम आपको Cricket से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप एक क्रिकेट फैन हैं तो ये सारे तरीका पैसे कमाने के लिए एक अच्छा जरिया हैं ।
उम्मीद करता हूं कि आप को ये आर्टिकल पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे क्रिकेट प्रेमी भी इस आर्टिकल को पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर सके ।
Cricket से पैसे कैसे कमाए