10 बेहेतरीन बिजनेस आइडिया इन 2024

Business Idea Hindi – दोस्तो आज की समय में अच्छे नौकरी मिलना काफी कठिन हो गया हैं । नौकरी की चक्कर में हमारे देश का आधे से ज्यादा युवक बेरोजगार घूम रहे हैं । आप भी इनमें से एक हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें ।

इसमें हम आप को 10 बेहेतरीन बिजनेस आइडिया के बारेमे बताएंगे जिसको 2024 में शुरू कर सकते हैं । इन Business को करने के लिए आप को ज्यादा दिमाग लगाना नहीं होगा । आप के पास 50 हजार से 1 लाख रुपए इंवेस्ट करने के लिए हैं तो आसानी से इन बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
आप इन सारे business Idea को अच्छे से करेंगे तो महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।

इन सभी बिजनेस को आप गांव और शहर दोनों जगह पर शुरू कर सकते हैं । कुछ ऐसा बिजनेस हैं जो गांव में सबसे ज्यादा चलेगी और कुछ ऐसे हैं जो शहर में ज्यादा चलेगी ।

आप अपनी लोकेशन के हिसाब से इन सारे बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।

ये हैं बो 10 बेहेतरीन बिजनेस आइडिया जिसको आप शुरू कर सकते हैं ।

1. Tiffin Centre

दोस्तों बहत सारे लोग अपनी काम के चलते हुए सुबह नाश्ता नहीं कर पाते हैं । इसी लिए ज्यादातर लोग बाहर ही नाश्ता करते हैं । आप एक Tiffin Centre खोलकर सुबह नाश्ता बना सकते हैं । आप गांव और शहर दोनों जगह पर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।

इसे शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा लगाना भी नहीं होगा । 10 से 15 हजार रुपए लगाकर करके इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।

इस बिजनेस को Office, School, medical और Bus stand जैसे जगह पर शुरू करेंगे तो ज्यादा लाभदायक होगा । क्यों की इन सारे जगह पर हमेशा भीड़ रहता हैं ।

2. Hotel Business

आप के पास थोड़ा ज्यादा पैसा है तो आप एक hotel , restaurants या Coffee शॉप ओपन कर सकते हैं । इस बिजनेस में भी काफी प्रोफिट होता है ।
इस बिजनेस ज्यादतत सहर इलाका में सबसे ज्यादा चलाता है ।  आप 2 से 4 लाख रुपए लगकर एक छोटा restaurants ओपन कर सकते हैं । जैसे जैसे उस restaurants से पैसे कराएंगे तभी उसे और बडा बना सकते हैं ।

3. Solar Business

आज की समय में शोलर की डिमांड काफी बढ़ रहा हैं । बहत सारे लोग Electricity से Solar की तरह move कर रहे हैं । ऐसे में आप के पास पैसा है तो आप किसी कंपनी से Solar Distribution का काम कर सकते हैं ।

इस बिजनेस में प्रॉफिट भी बहत अच्छा होता है । लिकिन पैसे भी थोड़ा ज्यादा निवेश करना होता हैं । रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी 1 लाख रुपए तक चार्ज करता है ।

4. Fitness Centre

आप को एक्सरसाइज करना अच्छा लगता है तो आप एक फिटनेस जिम भी ओपन कर सकते हैं । आज की समय में हर उम्र की लोग अपनी फिटनेस के ऊपर काफी ध्यान दे रहे हैं ।

आप एक जिम या योगा सेंटर ओपन करेंगे तो इससे काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे । एक जिम सेंटर ओपन करने 3 से 4 लाख रुपए लगेगी लिकिन आप एक योगा सेंटर ओपन करेंगे तो 10 से 20 हजार में भी हो जाएगा ।

जिम में एक ट्रेनर रखकर आप दूसरे काम भी कर सकते हैं ।

5. Sweet Shop

मिठाई एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जो हर काम में यूज होता हैं । हमारे घर में जव मेहमान आते हैं तब हम उनको मिठाई देते हैं किसी का बर्थडे celebration पर मिठाई खाते हैं और घर में कोई पूजा होता है तब प्रशाद के रुप में मिठाई देते हैं । देखा जाए तो मिठाई का डिमांड हमारे देश में काफी हैं । आप एक मिठाई का दुकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप को मिठाई बनाना नहीं आता हैं तभी भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं । मिठाई बनाने का बिजनेस करने के लिए 40 से 50 हजार रुपए लगेगी । आप अपनी हिसाब से पैसे खर्च करके दुकान बना सकते हैं ।

6. Digital Service Centre

आप एक Computer दुकान खोलकर Xerox, Photo Shoot और Online का काम कर सकते हैं । देखा जाए तो पढे लिखे व्यक्ति के लिए इस बिजनेस काफी अच्छा ऑप्शन हैं । आप अपनी गांव में या शहर में इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं ।
दोनों जगह पर काफी अच्छा कमाई होगी । इस बिजनेस को करने के लिए एक Computer या Laptop की जरूरत होगी एक Xerox मशीन की भी जरूरत होगी । 40 से 50 हजार लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ।

7. Agriculture Product

आप अपनी गांव में एक दुकान खोलकर इसमें कीटनाशक सार और अलग अलग प्रकार के Agriculture Product बेच सकते हैं । इस बिजनेस फार्मिंग के समय काफी अच्छा चलता है । इस बिजनेस को करने के लिए आप को किस दबा किसके लिए काम करता है पहले बो जानना होगा । नहीं तो काफी गड़बड़ हो जाएगा ।

also read – बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला download