Bizgurukul Se Paise kaise kamaye : दोस्तों 2025 में आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आप को ऐसे एक प्लेटफॉर्म के बारेमें बताएंगे जिसमें आप Online Money Marking Skills सीखने के साथ साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
जी हां इस वेबसाइट का नाम हैं Bizgurukul । आप affiliate marketing के बारेमे जानकारी रखते हैं तो आप को Bizgurukul पता होगा ।
Instagram और YouTube पर काफी सारे लोग Bizgurukul क्या हैं और Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताते हैं और अपनी Earning रिपोर्ट दिखाते हैं ।
आप Bizgurukul के बारेमे जानना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं ।
इस आर्टिकल में हम आपको Bizgurukul के बारेमें जितने भी जानकारी हैं बो बताएंगे ।
इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
also read – 2025 में RichIND से पैसे कैसे कमाए
Bizgurukul क्या हैं ?
Bizgurukul एक Online Learning और Earning प्लेटफॉर्म हैं । इस वेबसाइट में आज की समय में जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका हैं इन सभी के बारेमे इसमें बताया गया है ।
इसमें Marketing से लेकर Finane और Web Development से लेकर AI सभी का कोर्स मौजूद हैं ।
आप इसमें इन सभी कोर्स को सीखने के साथ साथ इसकी affiliate Program से पैसे भी कमा सकते हैं ।
इस प्लेटफॉर्म को Ritwiz Tiwari और Rohit Sharma दोनों ने मिलकर 2020 में शुरू किया था ।
आज की समय में इस प्लेटफॉर्म पर 200+ Trainers, 2 Lakh + Student और 500+ Live Training मौजूद हैं ।
Bizgurukul Overview
Company Name | Bizgurukul |
Founder | Rohit Sharma, Ritwiz Tiwari |
Lunch Date | March 24, 2020 |
Total Package | 5 |
Contact Number | |
Official Website | Click Here |
Bizgurukul Course
Bizgurukul में तो बहत सारे कोर्स हैं । आप एक एक करके सारे कोर्स को चेक कर सकते हैं और पसंदीदा कोर्स को खरीद सकते हैं ।
आप किसी एक कोर्स को खरीदने के वजह एक बंडल को खरीदोगे तो अच्छा रहेगा ।
इसमें 5 बंडल हैं जिसमें Bizgurukul की सारे कोर्स उपलब्ध हैं ।
बो 5 बंडल हैं –
1. Marketing Mastery
ये Bizgurukul का पहला बंडल हैं । इसमें Online Marketing के बारेमें बताया गया हैं । आप तो जानते होंगे एक बिजनेस को सक्सेस करने में मार्केटिंग कितना जरूरी हैं ।
आप इस Course में Enroll करेंगे तो आप मार्केटिंग के बारेमें काफी सारे चीज सिख पाएंगे ।
इस कोर्स की कीमत 2100 रुपए है ।
2. Branding Mastery Course
एक प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग जितना जरूरी हैं उतना ही ब्रांडिंग भी जरूरी हैं । लोग ब्रांड की नाम पर सामान खरीदते हैं ।
आप Bizgurukul की ब्रांडिंग Mastery Course को ज्वाइन करेंगे तो प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के बारेमे काफी चीज़ सिख पाएंगे ।
इस कोर्स की कीमत 4999 रुपए हैं ।
3. Traffic Mastery Course
आप नए नए Blog, YouTube Channel, ओर Website बनाते हैं तो इसमें ट्रैफिक लाना कितना मुश्किल हैं बो तो आप जानते हैं ।
कैसे शुरुआत में अपनी वेबसाइट और शोशल मीडिया पर ट्रैफिक लाए इसके बारेमें इस पैकेज पर बताया गया है ।
आप इसे खरीदकर Traffic लाने का सीक्रेट के बारेमें जान सकते हैं ।
इस कोर्स की कीमत 8999 रुपए हैं ।
4. Finance Mastery Course
जब आप अच्छे पैसे कमा लेते हैं तब उस पैसे को कैसे मैनेज करे उसके बारेमे इस आर्टिकल में बताया गया है ।
आप के पास एक इनकम सोर्स हैं और उस पैसे का इस्तमाल करके और पैसा कमाना चाहते हैं तो इस कोर्स को खरीद सकते हैं ।
इसकी कीमत 19999 रुपए है ।
5. Influence Mastery Course
Influence Marketing आज की समय में काफी चल रहा हैं । ऐसे बहत सारे Influncer हैं जिसको आप फॉलो तो करते होंगे और उनकी रिकमेंट किए हुए प्रोडक्ट भी खरीदते होंगे ।
आज को जानकर हैरान होगा की एक IIT पासआउट जितना कमा रहा हैं उससे कोई ज्यादा एक शोशल मीडिया Influencer कमा रहा हैं ।
आप भी 2025 में एक Social Media Influencer बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को खरीद सकते हैं ।
इस कोर्स की कीमत 14999 रुपए हैं ।

Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए
Bizgurukul से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी एक कोर्स को खरीदना होगा । इसके बाद बो कोर्स को पूरा देखना होगा ।
जैसे आप कोर्स को Complete करते हैं आप को Bizgurukul की Affiliate Program का एक्सेस मिल जाता हैं ।
इसमें आप को इस प्लेटफॉर्म की कोर्स को सेल करना होता हैं । जैसे आप किसी को ये Course सेल करते हैं तभी आप को 70% कमीशन मिलता हैं ।
इसी Affiliate Program के जरिए आप महीने के 30 से 40 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Bizgurukul की affiliate program से पैसे कमाने के लिए आप को अच्छा क्वालिटी की ट्रैफिक लाना होगा । तभी जाकर आप किसी को कोर्स सेल कर सकते हैं ।
Traffic लाने के लिए आप Instagram पर एक पेज बना सकते हैं, एक ब्लॉग बना सकते हैं और एक Youtube channel बनाकर इसमें कंटेंट अपलोड कर सकते हैं ।
जैसे जैसे लोग Bizgurukul के बारेमें सर्च करेंगे तभी उनको आप की कंटेंट दिखेगा ।
आप बताया हुआ जानकारी उनको पसंद आता हैं तो बो कोर्स को भी खरीदेंगे जिससे आप की कमाई होगी ।
FAQs – Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए
Q1. Bizgurukul Real और फेक हैं ?
Ans – Bizgurukul पूरी तरह से Legal और रियल हैं । आप जितना भी पैसा कमाते हैं बो सारे पैसा देता हैं ।
Q2. Bizgurukul कितना प्रतिशत एफिलिएट कमीशन देता हैं ?
Ans – Bizgurukul 70% तक एफिलिएट कमीशन देता हैं ।
Q3. Bizgurukul की मालिक का नाम क्या हैं ?
Ans – Bizgurukul की मालिक का नाम हैं Ritwiz Tiwari ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको Bizgurulul से जितने भी तथ्य थे बो बताया हैं । आप को बताया गया जानकारी पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा सके ।