Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप Facebook तो यूज करते होंगे । Facebook यूज करते हैं तो Facebook Group के बारेमे आप को थोड़े बहुत जानकारी जरूर होगा । आज हम इन Facebook Group से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप Facebook पर एक Group बनाकर महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Facebook Group से पैसे कमाने के लिए एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी । आप के पास इन 2 चीज़ हैं तो आप आसानी से Facebook Group बना सकते हैं और उसमें काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके Facebook Group कैसे बनाए और Facebook Group से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानते हैं ।
Facebook Group कैसे बनाए ?
आप पहले से Facebook यूज करते हैं तो 3 line पर क्लिक करके Group में जाकर + आइकन पर क्लिक करके Facebook Group बना सकते हैं ।
जिसका Facebook पर अकाउंट नहीं है और बो Facebook Group बनाना चाहते हैं बो नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
Step 1 – सबसे पहले Facebook ऐप को Google Play Store से Install करें और उसे ओपन करें ।
Step 2 – इसके बाद Create Account पर क्लिक करके Get Started पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर अपनी नाम डालकर Next पर क्लिक करें ।
Step 4 – इसके बाद DOB डालकर Next पर क्लिक करें ।
Step 5 – फिर अपनी Gender सलेक्ट करके Next पर क्लिक करें ।
Step 6 – इसके बाद Mobile Number डालें और Next करें ।
Step 7 – फिर एक Password बनाएं ।
Step 8 – इसके बाद Terms and Conditions को Accept करे और I Agree पर क्लिक करें ।
Facebook में आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।
- अभी Facebook Group बनाने के लिए 3 लाइन पर क्लिक करें
- इसके बाद Group पर क्लिक करें ।
- खुद की Facebook Group बनाने के लिए + पर क्लिक करें और Group की नाम डालें , Profile Picture Upload करें और Group Public और Private क्या रखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Create करें ।
- इसके बाद Description Box में कुछ लिखना चाहते हैं तो लिखे और Don पर क्लिक करें ।
आप की Facebook Group बनकर तैयार हो जाएगा ।
Facebook Group में Followers कैसे बढ़ाए
Facebook Group से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को Facebook Group पर Followers बढ़ाना होगा । Facebook Group में Followers बढ़ाने के लिए आप को रेगूलर पोस्ट करना होगा ।
इसके बाद उन पोस्ट को अलग अलग Social Media Platform पर शेयर भी करना होगा । इतना आप रेगूलर करते हैं तो धीरे धीरे Followers बढ़ने लगेगी ।
Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
Facebook Group पर आप अच्छे Followers बढ़ाते हैं तो पैसे कमाने का कोई सारे तरीका मिलेगा । आज हम इन सारे पैसे कमाने के तरीके के बारेमे आप को बताएंगे ।
1. Sponsorship से पैसे कमाए
Facebook Group से पैसे कमाने का पहला तरीका है Sponsorship । जव आप की Facebook Group पर Followers बढ़ने लगेंगे तभी बहत सारे लोग अपनी प्रोड्क्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेंगे । आप उन से पैसे चार्ज करके उनकी प्रोड्क्ट की Photo या Video को अपनी Group पर शेयर कर सकते हैं । इसी प्रकार से Sponsor post के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Sponsorship अच्छे से नहीं मिलता हैं तो affiliate marketing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आप की Facebook Group जिस भी टॉपिक पर हैं उससे रिलेटेड Affiliate Program को join करें और उसकी लिंक को अपनी Facebook Group पर शेयर करें । जैसे कोई उस लिंक को Click करके बो प्रोड्क्ट को खरीदेगी तभी आप को Commission मिलेगा ।
अलग अलग affiliate network अलग अलग कमिशन देते हैं । जैसे Amazon और Flipkart Affiliate Network 5% से 10% कमिशन देता है और Click Bank और Blue Host जैसे affiliate network 50% से 90% कमिशन देते हैं ।
3. Blogging करके पैसे कमाए
आप एक Blog बनाकर फेसबुक ग्रुप के जरिए ट्रैफिक लेकर भी पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे Blogger Facebook से Traffic लेकर लाखों रुपए महीने के कमाते हैं । आप Blogging करना चाहते हैं तो फ्री में Start कर सकते हैं ।
Blogging से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे हमने एक आर्टिकल लिखा है । आप Blogging के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । Click Here
4. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
आप Blogging नहीं कर सकते हैं तो एक YouTube Channel बनाकर Video को फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते हैं । ऐसे करके Facebook और YouTube दोनों से पैसे कमा सकते हैं ।
YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे हमने एक आर्टिकल लिखा है । आप पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं । Click Here
5. Refer and Earn से पैसे कमाए
आज की समय में बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए Refer and Earn सबसे अच्छे तरीके हैं । इसमें आप को किसी को कोई Product Sell करना नहीं होता हैं ।
कुछ ऐसे ऐप है जिसको आप किसी के साथ शेयर करते हैं और बो उसमें अकाउंट बनाता हैं तो आप को पैसे मिलता हैं । इसे Refer and Earn बोलते हैं ।
हमने 10 बेस्ट ऐप के बारेमे बताया जो Refer करने का सबसे अच्छा पैसा देता है । आप उनके बारेमें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । Click Here
6. URL Shortener से पैसे कमाए
आप जो भी लिंक अपनी Facebook Group में शेयर करने से पहले URL Shortener Website में Short करके शेयर करें । इससे आप की डबल फायदा होगा ।
आप URL Shortener Website में किसी लिंक को Short करके शेयर करते हैं और कोई उसपर क्लिक करता है तो उसे एक ऐड दिखाईं देता है । उसका कुछ पैसा आप को मिलेगा । इस तरीके से बीना काम किए आप पैसे कमा सकते हैं ।
Also Read – 10 बेस्ट URL Shortener Website जिससे सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।
Conclusion – Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम Facebook Group से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप दिन का 1 से 2 घंटे Facebook Group में काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
हमने Facebook से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे भी एक आर्टिकल लिखा है आप पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं ।
आशा करता हूं की आप को Facebook Group से पैसे कैसे कमाए में दिए गए जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।
FAQs – Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या सच में Facebook Group से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां आप Facebook Group से सच में पैसे कमा सकते हैं ।
Q2. Facebook Group कितना पैसा देता है ?
Ans – यहां पर Facebook Group डायरेक्ट कोई पैसा नहीं देता है । आप उपर बताया गया तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
Q3. Facebook Group से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप की Facebook Group के ऊपर निर्भर करता हैं को बो किस Category में हैं और उसपर कितने Followers हैं ।