Aadhar Card से पैसे कैसे कमाए

Aadhar Card Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज की समय में तो आधार कार्ड सबके पास है । क्या आप को पता है आप आधार कार्ड से पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां आज की समय में आधार कार्ड पैसे कमाने का एक अच्छे जरिया बन गया हैं ।

आप Job ढूंढ रहे हैं और आप को कोई अच्छे job नहीं मिल रहा हैं तो आप ख़ुद की आधार सर्विस सेंटर खोलकर पैसे कमा सकते हैं ।

कैसे Aadhar Card से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे हमने आगे बताया है । आप Aadhar Card से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

इसमें हमने आधार कार्ड से पैसे कमाने का सारे तरीके के बारेमें बताया हैं ।

Aadhar Card से पैसे कैसे कमाए

आधार कार्ड से पैसे कमाने का कुल 6 से 7 तरीका हैं । इनमें से हम आप के लिए 4 बेस्ट तरीका के बारेमे बताया हैं ।

1. Aadhar Card से Sim Card का बिजनेस करके पैसे कमाए

Aadhar Card से पैसे कमाने का ये पहला तरीका हैं । इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता हैं । जो लोग नए SIM Card निकालते हैं उसके लिए Aadhar Card की जरूरत होता हैं । हम बिना आधार कार्ड से SIM Active नहीं कर सकते हैं ।

आप आधार कार्ड की सहायता से SIM Card बेचने की काम कर सकते हैं । आप को एक एक SIM Card बेचने पर अच्छा कमीशन मिलेगा ।

आप गांव या छोटे शहर में रहते हैं तो ये बिजनेस आप के लिए काफी लाभ दायक होगा ।

2. Aadhar Card से पैसे ट्रांसफर करके पैसे कमाए

Aadhar Card से पैसे ट्रांसफर करके पैसे कमाने का तरीका गांव में ज्यादा चलेगा । बहत सारे गांव में बैक या ऑनलाईन पेमेंट System नहीं होता हैं ।

ऐसे में आप AEPS ( Aadhar Enabled Payment System ) के जरिए ये सुविधा प्रदान करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

आप किसी बिजनेस करते हैं तभी भी आप को इस सुविधा से अच्छे लाभ होगा ।

3. Aadhar Card से संबंधित सर्विस प्रदान करके पैसे कमाए

ये आधार कार्ड से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं । बहत सारे लोगों की आधार कार्ड में Name, Father Name, Date of Birth और कोई सारे चीज गलत रहता हैं । ऐसे में आप एक आधार सर्विस सेंटर खोलकर इन सारे चीज को सॉल्व करने का काम कर सकते हैं ।

आप एक आधार सर्विस सेंटर खोलते हैं तो आप को काफी अच्छा कमाई होगा । आधार सर्विस सेंटर में हमेशा भीड़ रहता हैं ।

आप एक व्यक्ति से आधार कार्ड अपडेट करने का 100 रुपए भी चार्ज करते है तभी भी महीने का 40 से 50 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

4. Bank Mitra बनकर पैसे कमाए

ये आधार कार्ड से पैसे कमाना का सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें आप को बैंकिंग से संबंधित सेबा प्रदान करना होगा । जैसे कि आधार कार्ड की सहायता से बैक अकाउंट खोलना, आधार कार्ड से पैसे बैक अकाउंट में जमा करना ओर आधार कार्ड से पैसे Withdraw करना ।

इन सारे सर्विस देकर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । मेरा एक दोस्त हैं बो भी बैंकिंग की सर्विस प्रदान करता हैं और अच्छा पैसा कमाता हैं ।

बैक मित्र बनने के लिए आपको किसी बैक से संपर्क करके बैक मित्र बनना होगा ।
जैसे आप बैक मित्र बनकर सर्विस प्रदान करते हैं तभी बैक भी अच्छा कमीशन देता हैं ।
उसके साथ साथ लोगो से भी पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं ।

FAQs – Aadhar Card से पैसे कैसे कमाए जा

Q1. क्या Aadhar Card से पैसे कमा सकते हैं ?

Ans – हां आप ऊपर बताया गया तरीका से आधार कार्ड से पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. किस माध्यम से हम आधार कार्ड से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ?

Ans – आप आधार कार्ड से संबंधित सर्विस प्रदान करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Q3. क्या आधार कार्ड से loan मिलता हैं ?

Ans – जी हां Aadhar Card से loan भी मिलता हैं । बहत सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आधार कार्ड से 20 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक लोन देता है ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आप को आधार कार्ड से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आधार कार्ड से डायरेक्ट तो पैसे नहीं कमा सकते हैं लिकिन ऊपर बताया गया सारे सर्विस प्रदान करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर आधार कार्ड से पैसे कमा सके ।

Read More