How to Start Sweet Box Making Business in 2024। मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे

Sweet Box Making Business – जब भी हमारी घर में कोई पूजा पाठ करते है या कोई खुशी का मौका आता हैं इसके लिए मिठाई जरूर खरीदते हैं । दुकानदार हम को एक अच्छे से बॉक्स में मिठाई को पेकिंग करके देता है जो दिखने में भी काफी सुंदर लगता हैं । आप इस मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस ( Sweet Box Making Business ) को शूरू कर सकते हैं ।

आज की समय में पैकेजिंग बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है । एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में मिठाई की पेकिंग इंडस्ट्री 5,230 करोड़ है और 2028 तक 15,000 करोड़ से भी ज्यादा होगी ।

देखा जाए तो इस बिजनेस में काफी स्कोप है । आप इस घर पर शूरू करके महीने के भी महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस लेख में Sweet Box Making Business कैसे शुरू करें सारे कुछ बताया गया है इसको जरूर पढ़े ।

Sweet Box Making Business

Table of Contents

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में मार्केट स्कोप

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस ( Sweet Box Making Business ) बिजनेस में बहत ज्यादा स्कोप है क्यू की हमारी देश में हर कोई मिठाई खाना पसंद करता हैं और जगह जगह पर मिठाई के दुकान है । इसी लिए पेकिंग करने में डिब्बे की भी जरूरत होती हैं । देखा जाए इस बिजनेस को ना के बराबर लोक कर रहे है ।

इसी लिए इसकी डिमांड भी हैं और कंपीटीशन भी बहत कम हैं । आप अच्छे से रिसर्च करके करोगे तो बहत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस के लिए जमीन

इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा जमीन की आवश्यकता नहीं होगी । इस बिजनेस में कोई भी प्लांट या गोडाउन बनवाना नही पड़ती है । आप एक रूम से भी शुरू कर सकते है । लग भग 200 से 300 Square Feet की जमीन इस बिजनेस ( Sweet Box Making Business) के लिए काफी है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए मशीनरी

मिठाई के डिब्बे बनाने में ( Sweet Box Making ) दो तरह के मशीन बजार में उपल्ब्ध है फूली ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक ।

फूली ऑटोमेटिक (Fully Automatic)

आप के पास अच्छा बजट है और इसको आप बड़े लेवल पर शूरू करना चाहते है तो आप को फूली ऑटोमेटिक मशीन लेनी चहिए ।
इसमें आप को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और    उत्पादन भी बहत तेजी से होती है । फूली ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए होती है ।

सेमी ऑटोमेटिक (Semi Automatic)


आप के पास बहत ज्यादा पैसा नही है लिकिन इस बिजनेस को शूरू करना चाहते हो तो सेमी ऑटोमेटिक मशीन अच्छा है ।
इसमें मिठाई डिब्बा (Sweet Box) बनने में समय थोड़ा ज्यादा लगता है और मेहनती है  । जैसे जैसे आप की बिजनेस बढ़ने लगेंगे और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाई होगी तब आप मशीन को फुल आटोमेटिक कर सकते हैं ।
Semi Automatic मशीन की कीमत बजार में 2 से 3 लाख रुपए तक होता है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए इन सारे मशीन की ज़रुरत होती हैं

(Sweet Box Making Machine)

  • पेपर कटिंग मशीन
  • डाई (Dai)
  • प्रिटिंग मशीन (Printing Machine)

सभी मशीन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगह पर उपलव्ध है । आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो IndiaMart, Alibaba जैसे e commerce website से खरीद सकते है ।

मिठाई डिब्बे बनाने के लिए रॉ मैटेरियल

इस बिजनेस में मुक्ष्य रॉ मैटेरियल है प्रिंटेड हार्ड पेपर । मार्केट में भिन्न भिन्न क्वॉलिटी के रॉ मैटेरियल मिल जाएगी । जिसकी कीमत 25 से 30 रुपए किलो प्रति किलो होता हैं ।

आप हमेशा अच्छे क्वॉलिटी की रॉ मैटेरियल ही इस्तमाल करे । 1 किलो पेपर से आप अच्छे गुणवत्ता के 400 से 500 डिब्बे बना सकते हैं ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए स्टाफ मेंबर

आप अगर अपनी घर पर छोटे लेवल पर शूरू करना चाहते है तो आप अकेले भी कर सकते है । नही तो अपनी परिवार वालो की सहायता लेकर भी काम कर सकते है ।

इसको अगर बड़े लेवल पर शूरू करेंगे तो आप को कुछ वर्कर की जरूरत होगी । जो मशीन को अच्छे से हैंडल कर सके और छोटे मोटे प्रोब्लम होने पर भी संभाल सके । उसके साथ साथ एक डिलीवरी बॉय की भी आवश्यकता होगी जो मिठाई के डिब्बे (Sweet Box) को कस्टमर के पास डिलीवर कर सके ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस करने के लिए लाईसेंस

किसी भी बिजनेस को आप शुरू करो उसके लिए पंजीकरण और लाईसेंस बनाना बहत ज़रूरी है ।
मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस करने के लिए आप को दो जगह पर पंजीकरण करना होगा । उद्योग ऑफिस और GST के अंतर्गत ।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ये सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है ।

Aadhaar Card
Pan Card
Voter Card
Bank Passbook
Mobile Number
E-mail address
Ration card etc.

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए कुल लागत ( Total investment )

इस बिजनेस को शूरू करने के लिए जमीन, मशीन, रॉ मैटेरियल के अलावा और भी बहत छोटे मोटे खर्चा है । आप इसको बड़े लेवल पर फूल आटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करेंगे तो सारे खर्च (जमीन, मशीन, रॉ मैटेरियल, कर्मचारी, बिजली ) मिलाकर 7 लाख से 8 लाख रुपए तक हो सकती हैं ।

आप अपनी घर पर शूरू करना चाहते है छोटे लेवल पर तो 2 लाख से 3 लाख रुपए तक इनवेस्टमेंट लगेगी ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के प्रक्रिया

मिठाई के डिब्बे बनाने के प्रक्रिया कोई कठीन प्रक्रिया नही है । इसको मशीन के द्वारा से आसानी से बना सकते हैं ।
सेमी ऑटोमेटिक मशीन में बनाने के प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं ।

  • सबसे पहले तो आप को क्राफ्ट पेपर से डिब्बे बनाने के लिए मशीन में डालना होगा ।
  • आप को जिस साइज के डिब्बे चहिए उस साइज के डाई लगा दीजिए ।
  • उसके बाद मशीन पेपर को कटिंग करके दे देगी । जिससे आप उस साइज के डिब्बे बना सकते हैं ।
  • अब उस कटिंग पेपर को प्रिंट करना होगा । प्रिंटर के सहायता से
    स्टोर के नाम, एड्रेस, और अच्छे डिजाईन बना दे ताकि डिब्बे अकर्सक दिखे ।
  • सारे काम होने के बाद उसे पेकिंग करके अपनी customer को बेच सकते है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में लाभ

इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन अच्छा है 1 किलो मैटेरियल से आप 500 से 600 डिब्बे बना सकते हैं । 1 किलो मैटेरियल की कीमत बजार में 30 से 40 रुपए होता हैं । 1 डिब्बे बनाने में करीब 25 से 30 पैसे खर्च होता हैं । और मार्केट में 1 रुपए में बेच सकते हैं । आप दिन के 1 हजार डिब्बे बनाते है तो 300-350 रुपए खर्च होगा और 700 रुपए तक प्रॉफिट होगा ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में रिस्क

आप कोई सा भी बिजनेस शुरू करो इसमें थोड़ा बहुत रिस्क होता ही होता है । लिकिन आप अच्छे से रिसर्च और राइट स्ट्रेटजी के साथ शुरू करेंगे तो रिस्क को आप खत्म कर सकते है ।

इस बिजनेस में आप के लिए बेहेतर ये होगा की पहले आप इसको छोटे लेवल पर शूरू करे । और जैसे जैसे आप की प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और बिजनेस में लाभ होगी तभी आप इसे बड़े लेवल पर ट्रांसफर करना ।

FAQs – Sweet Box Making Business

Q1. मिठाई के डिब्बे बनाने के मशीन की कीमत कितनी हैं ?

Ans:- सेमी ऑटोमैटिक मशीन की कीमत 2 लाख से 3 लाख रुपए और ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 5 लाख से 6 लाख रुपए ।

Q2. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कौन शुरू कर सकता हैं ?

Ans:- इस बिजनेस को हर कोई शुरू कर सकता है ।

Q3. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस करके महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं ?

Ans:- आप महीने के 30 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

Q4. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस ( Sweet Box Making Business ) में कुल निवेश कितनी लगेगी ?

Ans:- 10 लाख से 12 लाख रुपए