Cashkaro App se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप में से काफी सारे लोग ऑनलाईन Shopping तो करते होगें । आप Amazon Flipkart जैसे प्लैटफॉर्म से डायरेक्ट Shopping करते हैं तो आप को कुछ भी रिवार्ड नहीं मिलती है उलटा आप से Delivery Charges ज्यादा ले जाते हैं ।
एक ऐसे भी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म हैं जिसका उपयोग करके आप Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra जैसे ऐप से Shopping करते हैं तो आप को काफी सारे रिवार्ड और Cashback मिलता हैं । इस ऐप का इस्तमाल करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
इस ऐप का नाम है Cashkaro App । आज हम Cashkaro क्या है, Cashkaro में अकाउंट कैसे बनाए और Cashkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ जानेंगे । आप थोड़ा बहुत काम करके एक साइड इनकम जेनरेट करना चाहते हैं तो ये ऐप आप के लिए बढ़िया रहेगा ।
तो चलिए देर ना करके Cashkaro ऐप के बारेमे सारे कुछ जानते हैं ।
Cashkaro App क्या है ?
Cashkaro एक online Shopping और Cashback ऐप हैं । इस ऐप के जरिए जितने भी बड़े बड़े E commerce कंपनी हैं उनसे shopping करके कैशबैक कमा सकते हैं ।
Cashkaro ऐप 1500 से भी ज्यादा E commerce कंपनी के साथ कॉलेबोरेशन किया हुआ है । जो आप को काफी सारे Cupon और डिसकाउंट प्रोवाइड करेंगे ।
इस कंपनी को Swati Bhargava & Rohan Bhargava ने 2013 में शुरू किया था । Ratan Tata जैसे महान लोगो ने भी इस कंपनी में इंवेस्ट किए हुए हैं ।
आप इसे Download करना चाहते हैं तो Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दिनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं ।
अभी तक इस ऐप को 1Cr से ज्यादा लोग ने Download किया हुआ है और एक लाख लोगो ने 4.3 Star की रेटिंग भी दी हुई हैं ।
Cashkaro App Download कैसे करें ?
Cashkaro App को डाउनलैड करना काफी सरल हैं । आप नीचे दिए गए Step को Follow करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले Google Play Store को Open करें
- उसके बाद Search Icon पर क्लिक करें और Cashkaro लिखकर सर्च करें
- आप को Cashkaro की ऐप दिखाईं देगा install पर क्लिक करके आसानी से Install कर सकते हैं ।
Google Play Store से Download ना करके डायरेक्ट Download करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें – Click Here
Cashkaro ऐप में अकाउंट कैसे बनाए ?
Cashkaro ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप नीचे दिए गए कुछ Step को Follow करके 2 मिनट में ही अकाउंट बना सकते हैं ।
- सबसे पहले Cashkaro ऐप को ओपन करें
- Open करने के बाद आप को कुछ जानकारी दिखाई देगा उसे पढ़कर Next पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Get Started पर क्लिक करें और Mobile Number को डाले ।
- Mobile नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें । आप को 6 डिजिट का OTP मिलेगा उसे वेरिफाई करें ।
- फिर Email ID डाले और एक Password बनाए और अपनी नाम दर्ज करें ।
- इतना स्टेप फोलो करने के बाद आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।
Cashkaro App से पैसे कैसे कमाए ?
Cashkaro App से कमाई करने का कुल तीन तरीका हैं । आज हम इन तीन तरीका का इस्तमाल करके Cashkaro App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे ।
1. Cashkaro में ऑनलाईन शॉपिंग करके पैसे कमाए
Cashkaro ऐप से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं शॉपिंग । आप Cashkaro ऐप का यूज करके Amazon, Flipkart, Meesho और Myntra जैसे ऐप से Shopping करके अच्छे कैशबैक कमा सकते हैं ।
इस ऐप की मदद से Shopping करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें और जो प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करना चाहते हैं उसका नाम लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद उस website या ऐप को ओपन करें और जो भी सामान खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करें और खरीदे ।
इसी प्रकार से आप Cashkaro App में Shopping करके पैसे कमा सकते हैं ।
2. Refer and Earn से पैसे कमाए
Cashkaro ऐप से जिस जरिए सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं बो हैं Refer and Earn । आप Cashkaro ऐप को किसी को refer करते हैं और बो आप की लिंक को क्लिक करके Cashkaro ऐप को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता हैं तो आप पैसा मिलेगा ।
यहां पर एक निस्चित मूल्य ना मिलकर आप की रेफरी जितना कमाता हैं उसका 10% मिलेगा ।
मानलो आप जिसको रैफर करें हुए हैं बो एक महीने में 10000 रुपए कमाता हैं तो उसका 10% यानी 1000 रुपए आप को मिलेगा ।
रैफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
सबसे पहले Cashkaro ऐप को ओपन करें और नीचे दिए गए रैफर एंड अर्न पर क्लिक करें
उसके बाद Cashkaro की Refer and Earn Program कैसे काम करता है बो आप को दिखेगा उसे पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं ।
पढ़ने के बाद नीचे दिए गए Whatsapp button को क्लिक करके इसे शेयर करके रैफरल लिंक जेनरेट कर सकते हैं ।
इसी प्रकार से आप Cashkaro ऐप के रैफर एंड अर्न प्रोग्राम से कमाई कर सकते हैं ।
और भी ऐसे बहत सारे ऐप हैं जिसको रैफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं उनके बारेमे जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें ।
3. Financial Products सेल करके पैसे कमाए
कुछ दिन पहले ही Cashkaro ने ये फीचर्स लंच किया हुआ है । इसकी माध्यम से आप फाइनेंशियल Product को सेल करके पैसे कमा सकते हैं ।
Financial Products यानी Bank अकाउंट, Demate Account, Credit Card, Debit Card आदि प्रोडक्ट को बेचकर अक्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Gromo ऐप में भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं । Gromo ऐप के बारेमे अधिक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here
Cashkaro App से कमाया हुआ पैसे कैसे निकाले
जव आप Cashkaro ऐप में 250 रुपए कमा लेते हैं तब उस पैसे को निकालने के लिए Eligible हो जाते हैं ।
अपनी कमाया हुआ पैसे निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले Profile Icon पर क्लिक करें
- उसके बाद My Earning पर क्लिक करें
- फिर Request Payment पर क्लिक करें और बैंक अकाउंट डालें
- उसके बाद Get Paid पर क्लिक करें और OTP डालें ।
इतना करने के बाद 3 से 5 दिन के अंदर अंदर आपकी बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएगा ।
FAQs – Cashkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या Cashkaro सच में पैसा देता है ?
Ans – जी हां आप Cashkaro के जरिए पैसे कमाते हैं तो बो सच में पैसा देता है ।
Q2. Cashkaro Refer and Earn से कितने पैसे मिलता हैं ?
Ans – यहां पर डायरेक्ट तो पैसे नाही मिलता है लिकिन आप जिसको रैफर करते हैं उसका कमाई का 10% मिलता है ।
Q3. Cashkaro ऐप से कितने ऐप से कमाई कर सकते हैं ?
Ans – Cashkaro ऐप 1500 से ज्यादा कंपनी के साथ काम करता है ।
Conclusion – Cashkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम आप को Cashkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप ऑनलाईन शॉपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आप के लिए सबसे अच्छा ऐप हैं । इसकी Refer and Earn Program भी काफी अच्छा है । ऊपर बताया गया तरीका का उपयोग करके आप Cashkaro ऐप से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।