गांव में महीने के 30 से 40 हजार पैसे कैसे कमाए । 10 बेस्ट तरीका

इस आर्टिकल में हम गांव में रहकर महीने के 30 से 40 हजार रुपए कैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे जानेंगे । शहर में तो बहत सारे जॉब और काम आसानी से मिल जाता है लिकिन गांव में काम मिलना थोड़ा मुस्किल होता है ।

ज्यादतर लोग गांव में केवल कृषि और छोटे मोटे काम के ऊपर ही निर्भर करते हैं । इसी समस्या को देखकर हम आप के लिए 10 ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिसको आप घर में शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

इन सारे बिजनेस को करने के लिए ज्यादा पैसा की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं । आप के पास 20 से 30 हजार रुपए हैं तभी भी इसे शुरू कर सकते हैं ।

तो चलिए देर ना करके इन सारे बिजनेस आइडिया के बारेमे विस्तार से जानते हैं ।

1. किराना स्टोर खोले

लोग गांव में रहे या शहर में रहे दैनिक जरूरत की सामान तो खरीदते ही है । आप अपनी गांव में एक किराना स्टोर ओपन कर सकते हैं । इसमें आप डेली जरूरत की सामान के साथ साथ मिठाई, पनीर जैसे चीज भी बेच सकते हैं । एक किराना दुकान खोलने के लिए 30 से 40 हजार रुपए लागत लगता है । इतने पैसे आप के पास हैं तो आप एक छोटा दूकान खोल सकते हैं ।

2. डायरी फार्मिंग से पैसे कमाए

बहत पहले से ही गांव के लोग दूध बेचकर पैसा कमा रहे हैं । आप एक डेयरी फार्म खोलकर दूध से बना हुआ पदार्थ जैसे, पनीर, दही, घी, मिठाई अलग अलग प्रकार की प्रोडक्ट बनाकर दुकानदार को सप्लाई कर सकते हैं नहीं तो आप खुद भी बना सकते हैं । इस बिजनेस ककाफी प्रोफिट होता हैं  । Amul जैसे बिलियन डालर की कंपनी इसी इंडस्ट्री में काम करता है ।  इस बिजनेस को धीरे धीरे करके बहत बडा ब्रैंड बना सकते हैं ।

3. पशुपालन करके पैसे कमाए

गांव में रहने लोगो के लिए पशुपालन करके पैसा कमाना थोड़ा आसान हैं । आप बकरी, गाय, भैंस मुर्गी, बतक, कबूतर जैसे पशु पक्षी को पालन कर सकते हैं । इन सारे पशु पक्षी की अंडा, धूद जैसे पदार्थ को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इन सारे पशुपालन करने के लिए जमीन थोड़ा ज्यादा लगता है । उनको पालने के लिए । आप के पास जमीन हैं और 40 से 50 हजार रुपए हैं तो आप इसे शुरू कर सकते हैं ।

4. Coaching Centre खोलकर

शहर में तो बहत सारे और बड़े बड़े कोचिंग सेंटर हैं लिकिन गांव में पढ़ाई करने का कैसे खास सुविधा नहीं है । इन प्रॉब्लम मको देखकर आप एक कोचिंग सेंटर ओपन कर सकते हैं । आप अपनी कोचिंग सेंटर में अच्छे से पढ़ाते ते हैं तो आप के गांव और आस पास के गांव की बच्चे जरूर पढ़ने आएंगे । जिससे आप की कमाई भी अच्छा होगी ।

5. खेती की सामान बेचकर पैसे कमाए

गांव में ज्यादतर लोग खेती ही करते हैं । उनकी जरूरत की सामान जैसे खाद, बिहन, किटनाडक दबाई आदि सामान बेच सकते हैं । इस बिजनेस में प्रोफिट मार्जिन काफी अच्छा होता है । लिकिन इसे शुरू करने के लिए पैसा थोड़ा ज्यादा लगता है । आप के पास 1 से 3 लाख रुपए हैं तो इसे आप शुरू कर सकते हैं । 

6. Online Business करके पैसे कमाए

आप अपनी गांव में Online Business करके भी अच्छा पैसे कमा सकते हैं । Online Business शुरू करने के लिए एक मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट की जरूरत होगी । आप के पास एक Mobile हैं तो कोई एक स्किल को अच्छे से सीखे और उसपे काम करे । देखना एक दिन जरूर सफलता मिलेगी ।
Online Business में आप affiliate marketing, Dropping, Content Creation और Dropshipping का काम कर सकते हैं । 
इन सारे चीज के बारेमे जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े 

  • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
  • Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए
  • YouTube से पैसे कैसे कमाए
  • Facebook से पैसे कैसे कमाए
  • Telegram से पैसे कैसे कमाए
  • Pintrest से पैसे कैसे कमाए