Millionaire Track क्या है । Real Or Fake -Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए 2024

Millionaire Track se Paise Kaise Kamaye : आप अगर घर बैठें पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को कोई ना कोई स्किल आनी चाहिए तभी जाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है ।

लिकिन बहत सारे लोगों को पता नहीं होता की पैसे कमाने वाले स्किल कहां से सीखे ।आज हम ऑनलाइन स्किल सीखने वाले प्लेटफॉर्म Millionaire Track के बारेमे जानेंगे । 

आप के मन में प्रश्न होगा की  Millionaire Track क्या है, इसमें कोन सा कोर्स मिलता हैं, इससे पैसे कैसे कमाए ?  इन सारे सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े ।

Millionaire Track क्या है

Millionaire Track एक  E-Learning प्लेटफर्म हैं । जिसको 17 अक्टूबर 2021 में शुरू किया गया था । इस प्लेटफॉर्म में बहत प्रकार के हाई इनकम स्किल वाले कोर्स सामिल हैं  । इन कोर्स को सीखकर आप बहत पैसे कमा सकते है ।

उसके साथ साथ Millionaire Track भी अपनी प्लैटफॉर्म से पैसे कमाने का मौका देता है । आप Millionaire Track के Affiliate प्रोग्राम  join करके भी पैसे कमा सकते है । Millionaire Track के किसी भी कोर्स को sell करने पर 98% तक कमीशन मिलता है ।

Millionaire Track Course Details

Millionaire Track मे 6 कोर्स बंडल हैं । जिसमें अलग अलग स्किल के बारेमे बताया गाया है ।

  1. Personal Branding
  2. Soft Skills Mastery
  3. Digital Marketing Mastery
  4. Online Marketing Mastery
  5. Finance Mastery
  6. Data Scientist

1. Personal Branding

Personal Branding इस प्लेटफॉर्म का सबसे छोटा कोर्स है । इसमें Instagram Marketing और Canva के बारेमे बताया गाया है । इस कोर्स की मूल्य हैं 599 रुपए लिकिन GST मिलाकर 650 रुपए के आस पास मिलती हैं

2. Soft Skills Mastery

इस कोर्स में 4 skill के बारेमे बताया गया है । बो है Communication Skills, Instagram Reels Mastery, Adobe Premiere Pro और Photoshop । इसकी प्राइस हैं 1300 रुपए +GST । इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल फ्री में मिलता है ।

3. Digital Marketing Mastery

इस बंडल में 15 Hours से भी ज्यादा Digital Marketing के बारेमे सिखाया गाया है । इसको सीखने के बाद खुद की Digital Marketing Company भी स्टार्ट कर सकते है । इसका प्राइस हैं 1359 रुपए + GST । इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल और Soft Skills Mastery की बंडल फ्री में मिलता है ।

4. Online Marketing Mastery

इस बंडल में Google Ads, Facebook Ads, LinkedIn Marketing, Microsoft Ads, YouTube Marketing और E-mail Marketing जैसे हाई इनकम स्किल के बारेमे सीखाया जाता है । आज की दिन में इन सारे स्किल की काफी डिमांड है । इसको आप सिख गए तो बहत पैसे कमा सकते है । इसका प्राइस है 4130 रुपए + GST । इसको खरीदें पर ऊपर के 3 कोर्स फ्री में मिलती है ।

5. Finance Mastery

Finance Mastery बंडल में मुक्ष्य रूप से 2 कोर्स के बारेमे बताया गया है बो है Stock Market और Option Trading । Stock market एक ऐसा विषय है जिसको हर व्यक्ति जानना चाहिए ।

इस कोर्स में स्टॉक मार्केट और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारेने काफी अच्छे से बताया गया है ।  इस कोर्स की प्राइस हैं दोस्तो 8260 रुपए और उपर के 4 बंडल फ्री ।

6. Data Science

Future में जिस स्किल का सबसे ज्यादा डिमांड होगी बो है Data Science । Data Science की बढ़ते हुए डिमांड को देखकर इसमें 5 महतवपूर्ण कोर्स सीखाया जाता है बो है – Power Bi, Machine Learning, Python, CFD Aerospace और Data Analytics ।

मार्केट में इस कोर्स की मूल्य लाखो रुपए है लिकिन यहां पर इसकी मूल्य 13000 रुपए  है, साथ में ऊपर दिए गए सारे कोर्स फ्री हैं ।

ये थे Millionaire Track के सारे Course । इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित सारे कुछ बताया गया है ।

Millionaire Track में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Millionaire Track में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकांउट बनाने के लिए ये Step को फ़ॉलो करें

  • सबसे पहले google पर Millionaire Track लिखकर सर्च करें, और Millionaire Track की Website पर क्लीक करें ।
  • उसके बाद Enroll Now बटन पर क्लिक करें और अपनी नाम, e-mail ID ,मोबाइल नंबर, रेफरल कोड और Password डाले ।
  • फिर नीचे दिए गए कोर्स में से आप जिस कोर्स में join होना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे और Submit बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद कोर्स की पेमेंट किजिए ।
  • अभी Millionaire Track में आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।

Millionaire Track में बैंक अकाउंट कैसे एड करें

बैंक अकाउंट एड करने के लिए सबसे पहले login कीजिए ।

  • उसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करें और Affiliate Panel पर जाए ।
  • फिर KYC की ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए और बैंक अकाउंट की नाम, पासबुक नंबर, IFSC code,  डालकर सबमिट करे ।
  • इसी प्रकार से Millionaire Track में KYC complete हो जाएगा ।

Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी प्लेटफॉर्म में लाने के लिए Affiliate Program चलाता है । आप इसकी affiliate program को join करके कोर्स को सेल कर सकते हैं ।

कोई व्यक्ति आप के affiliate लिंक से किसी भी कोर्स खरीदता है तो आप को उसी कोर्स का 80% तक कमिशन मिलेगा । इसमें दो तरह की कमिशन मिलता है Tire 1 और Tire 2 । कोई व्यक्ति आप की लिंक से Personal Branding की कोर्स खरीदता है तो Tire 1 में 450 रुपए मिलेगा और उसी व्यक्ति दूसरे लोग को ये कोर्स सेल करता है तो 100 रुपए और मिलेगा ।

इसी प्रकार से आप Millionaire Track से अच्छे पैसे कामा सकते है

Millionaire Track के फायदे

  • इसमें कोर्स कम दाम में मिलता है ।
  • Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है ।
  • Passive income भी होता है ।
  • जितने ज्यादा कोर्स सेल करोगे उतनी ज्यादा कमिशन मिलेगी ।

Millionaire Track के नुकसान

  • बिना कोर्स खरीदे affiliate marketing नही कर सकते है ।
  • ज्यादा तर काम कोर्स सेल करने का होता है इसलिए आप को सेलिंग के बारेमे Knowledge होनी चाहिए ।

also read

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आप को Millionaire Track के बारेमे बहत सारे चीज बताया हुआ है  । आप Millionaire Track में स्किल सीखकर पैसे कमाना चाहते है तो ये आप के लिए बेस्ट रहेगा . उम्मीद करता हूं की इस article आप को अछा लगा होगा । आप Millionaire Track Join करना चाहते हैं तो join कर सकते है । Millionaire Track से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरुर लिखें ।

FAQs

Q1. Millionaire Track Real है या Fake ?

Ans – Millionaire Track Real 100% Real है और इस कंपनी के ऊपर आप भरोसा कर सकते है ?

Q2. Millionaire Track के Founder कौन है ।

Ans – इस प्लेटफार्म के फाउंडर और CEO है Ahmed Irfan ।

Q3. Millionaire Track की कोर्स प्राइस कितनी रुपए हैं ?

इसमें जो कोर्स हैं उसकी प्राइस 399 रुपए से 3500 रुपए तक होती है ।

millionaire track , millionaire track is real or fake , millionaire track join , millionaire track kya h , millionaire track earning