Dhan App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज हम आप को एक बेहतरीन Share Market में निवेश करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारेमें बताएंगे । इस ऐप के जरिए आप इन्वेस्टिंग करके और ट्रेडिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
दोस्तों इस ऐप का नाम हैं Dhan App । Dhan एक बेहतरीन Online Paise Kamane Wala Application हैं । इस ऐप में ऐसे कुछ ऐसे पैसे कमाने का जरिया हैं जिसका उपयोग करके आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
जिन लोगों को Dhan ऐप के बारेमें कुछ भी पता नहीं है बो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हम आपको Dhan App क्या हैं, Dhan App में अकाउंट कैसे बनाएं और Dhan App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे ।
Dhan App से आप सचमे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
Dhan App क्या हैं ?
Dhan एक Online Investing और Trading ऐप हैं । इसमें आप अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और IPO में निवेश कर सकते हैं । इस ऐप के जरिए Intraday Trading और Future & Option ट्रेडिंग भी कर सकते हैं ।
इस ऐप को 8 November 2021 को Pravin Jadav के द्वारा लंच किया गया था ।
अभी तक Dhan ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है । और 5 में से 4.4 Star की Ratting दे रखें हैं ।
Dhan App Overview
App Name | Dhan: Stock Market Trading App |
Category | Trading and Investment |
Founder Name | Pravin Jadav |
Total Download | 1 Million+ |
Download Link | Click Here |
Dhan App Download कैसे करें
Dhan App को Install करना काफी आसान हैं । आप इस ऐप को Android और IOS दोनों Device पर Download कर सकते हैं ।
फिर भी कोई परेशानी होता हैं तो नीचे बताया गया स्टेप को Follow करें ।
सबसे पहले Google Play Store Open करें और Dhan लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद Install Button पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करें ।
Dhan App में Account कैसे बनाएं
Dhan App में Account बनाना काफी आसान हैं । इसमें अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, Passbook, Email ID और मोबाइल नंबर की जरूरत होगा ।
आप के पास इन सारे डॉक्यूमेंट हैं तो आप आसानी धन ऐप में अकाउंट बना सकते हैं ।
अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए Step को Follow करें ।
Step 1 – सबसे पहले धन ऐप को Open करके Mobile Number डालें और Proceed पर क्लिक करें ।
Step 2 – इसके बाद आप की नंबर पर एक OTP आएगा OTP वेरिफाई करें और Proceed to Next पर क्लिक करें ।
Step 3 – इसके बाद एक Password बनाए और Dhan App में Login करें ।
Step 4 – इसके बाद KYC भरें ।
Dhan App से पैसे कैसे कमाए
ऊपर बताया गया जानकारी को पढ़ने के बाद आप सभी लोगों की मन में ये प्रश्न होगा कि धन ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों आप को बता देता हूं कि धन ऐप से पैसे कमाने का 5 से 6 तरीका हैं । आप इन सभी तरीका का इस्तमाल करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
1. Refer करके पैसे कमाए
Dhan App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और फ्री तरीका हैं Refer and Earn Program । इस Program के जरिए आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आप एक भी पैसा निवेश ना करके धन ऐप से पैसे कमाने चाहते हैं तो ये आप के लिए बेस्ट रहेगा ।
धन काफी अच्छा ब्रोकरेज चार्ज देता हैं । आप किसी को धन ऐप रैफर करते हैं और बो धन ऐप में ट्रेडिंग करता हैं तो आप को 20% ब्रोकरेज कमीशन मिलेगा ।
* upstox भी काफी अच्छा Referral Commission देता हैं । आप Upstox के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ।
2. Share Market में निवेश करके पैसे कमाए
आप को Investing के बारेमें जानकारी हैं तो आप धन ऐप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसमें पहले आप को एक अच्छा कंपनी ढूंढना होता हैं ।
अच्छे से रिसर्च करके कंपनी ढूंढने के बाद उसमें पैसे को निवेश करें । कंपनी जैसे परफॉर्म करेगा तभी आप की पैसा भी बढेगा ।
आप के पास पैसा हैं और आप इससे Passive Income कमाना चाहते हैं तो ये बेस्ट तरीका हैं ।
पैसे निवेश करते समय अच्छे से रिसर्च करें ताकी आप को Loss ना हो ।
3. Trading करके पैसे कमाए
शेयर मार्केट में सुबह शेयर खरीदने ओर शाम को बेचने को ट्रेडिंग बोलते हैं । इसमें आप को सिर्फ एक दिन के लिए पैसा निवेश करके पैसे कमा सकते हैं । इसमें रिस्क भी काफी रहता हैं । ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए आप को पहले इसे अच्छे से सीखना होता हैं ।
आप धन ऐप में 20 रुपए प्रति ऑर्डर पर Intraday Trading करके पैसे कमा सकते हैं ।
4. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए
यदि आप को Investing और Trading के बारेमें ज्यादा जानकारी नहीं है फ़िर भी आप इनकम करना चाहते हैं तो आप Mutual Fund में SIP कर सकते हैं । इसमें आप को हर महीना एक Fixed अमाउंट डालना होता हैं ।
Mutual Fund की Fund Manager और उनके टीम रिसर्च करके आप की पैसा को अलग अलग Company में लगाकर आप को Return देंगे । ये भी Share Market से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका हैं ।
Dhan App से पैसे कैसे निकाले
- आप धन ऐप से कमाया हुआ पैसा निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- Dhan App से आप की कमाया हुआ पैसा निकालने के लिए सबसे पहले Profile पर क्लिक करें ।
- इसके बाद Manage Funds में Click करे और Withdraw to Bank पर क्लिक करें ।
- फिर जितना पैसा निकालना चाहते Amount to Withdraw पर क्लिक करके Withdraw करें
- कुछ समय के बाद पैसा आप की बैंक अकाउंट में आ जाएगा ।