दिन के ₹5000 रुपए कैसे कमाए

Roj 5000 Rupaye kaise kamaye : दोस्तों आप अगर भारत में दिन के 5000 रुपए कमा लेते हैं तो देश की टॉप 2% लोगों की लिस्ट में आज जाएंगे ।

सोचो आप हर रोज इतना पैसा कमा लेते हैं तो महीने के 1.5 लाख रुपए हो जाएगा । इतना पैसा एक बड़े कंपनी में जॉब करके भी नहीं कमा पाएंगे ।

आप दिन के इतना पैसा कमा लेते हैं तो आप अपनी और अपनी परिवार की सारे जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं ।

एक तरह से बोले तो फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर लेंगे । ये तो हमें रोज 5000 रुपए कमाने से क्या होगा ये बताया हैं ।

आज की समय में अभी भी बहत सारे लोग को लगता हैं की रोज 5000 रुपए कमाना इतना भी आसान नहीं है । हां ये मुश्किल थोड़ा हैं लिकिन नामुमकिन नहीं है ।

जॉब करके तो इतना पैसा नहीं कमा सकते हैं लिकिन बिजनेस करके आसानी से कमा सकते हैं ।

आज की इंटरनेट के जुग में ऐसे पैसे कमाने के काफी सारे तरीका आ गया हैं जिससे आप बिना इनवेस्टमेंट किए भी रोज 5000 रुपए कमा सकते हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे कुछ तरीका के बारेमें बताएंगे जिसका उपयोग करके आप रोज 5000 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।

तो चलिए देर ना करके 5000 रुपए रोज कैसे कमाए इसके बारेमें जानते हैं ।

also Read – रोज ५०० रुपये कैसे कमाए

दिन के 5000 रुपए कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आप को ऑनलाइन और ऑफलाइन रोज 5000 रुपए कैसे कमाए इसके बारेमें बताएंगे । इस आर्टिकल में ऐसे 7 तरीका लाएं है जिससे आप रोज 5000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

1. High Ticket Affiliate Marketing से रोज 5000 रुपए कमाए
2. Freelancing से रोज 5000 रुपए कमाए
3. Dropshipping से रोज 5000 रुपए कमाए
4. किराया देकर रोज 5000 रुपए कमाए
5. Farming करके रोज 5000 रुपए कमाए
6. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके रोज 5000 रुपए कमाए
7. Digital Products सेल करके रोज 5000 रुपए कमाए

1. High Ticket Affiliate Marketing से रोज 5000 रुपए कमाए

दोस्तों आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारेमें तो जरूर सुना होगा । क्या आप को High Ticket Affiliate Marketing के बारेमें पता हैं ।

पता नहीं है तो में आप को बताता हूं जिस प्रोडक्ट की कमीशन 100 डॉलर से नीचे होता हैं उसे Low Ticket Affiliate Marketing बोलते हैं और जिस प्रोडक्ट को बेचने पर 500 डॉलर से ज्यादा कमीशन मिलता हैं उसे High Ticket Affiliate Marketing बोलते हैं ।

High Ticket Affiliate Marketing में आप को हर रोज सेल करना नहीं होता हैं आप एक अच्छे प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और महीने के 2 से 3 सेल भी आ जाता है तो आप नॉर्मल एफिलिएट मार्केटिंग से कोई ज्यादा पैसा कमा लेंगे ।
इसमें आप के दिन का 5000 रुपए कमाने का सपना भी पूरा हो जाएगा ।

2. Freelancing करके रोज 5000 रुपए कमाए

रोज 5000 रुपए कमाना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग भी एक अच्छा जरिया हैं । Freelancing से रोज 5000 रुपए या इससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप को एक high डिमांडिंग स्किल को सीखना होगा ।

इसके बाद Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म में अकाउंट बनकर GIG बनाना होगा ।

GIG बनाने के बाद थोड़े SEO करें और wait करें । कुछ दिन के अंदर आप की पहला ऑर्डर आ जाएगा । आप उस ऑर्डर को अच्छे से पूरा करके डिलीवर करें ।

आप अच्छे काम करते हैं तो रोज ऑर्डर आएगा एक एक ऑर्डर का मिनिमम 100 डॉलर भी चार्ज करते हैं तो दिन के 5000 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।

कुछ High डिमांडिंग Freelancing स्किल का नाम हैं Web Development, WordPress Development, App Development, Copywriting, Vedio Editing, Graphic Designing etc.

3. Dropshipping करके रोज 5000 रुपए कमाए

पहले Dropshipping इंडिया में इतना ज्यादा नहीं चलता था । बाहर के country जैसे USA,UK में ज्यादा चलता है । जब से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति आकृष्ट हुए है तब से Dropshipping काफी बूम पर आया हैं ।

Dropshipping करके आप रोज आसानी से 5000 रुपए कमा सकते हैं ।

इसके लिए दो तीन अच्छा प्रोडक्ट ढूंढना होगा । आप IndiaMart जैसे वेबसाइट पर प्रोडक्ट को ढूंढ सकते हैं । प्रोडक्ट को ढूंढने के बाद Shopify या एक Website पर एक स्टोर बनाए और Facebook ads के जरिए उसे प्रमोट करे ।

धीरे धीरे करके सेल आना शुरू हो जाएगा ।

आप Dropshipping के बारेमें अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें ।

4. किराया देकर रोज 5000 रुपए कमाए

आप Bike, Car, Auto जैसे vichle को किराया पर देकर भी रोज 5000 रुपए कमा सकते हैं । इसके लिए आप को पहले कुछ पैसा इंवेस्ट करके 1 या 2 Vichle खरीदना होगा ।

उसे आप ऑफलाइन भी किराया दे सकते हैं और Ola Uber और Rapido जैसे प्लेटफॉर्म पर भी Register कर सकते हैं ।

5. Farming करके रोज 5000 रुपए कमाए

आज के युवा पीढ़ी फार्मिंग के ऊपर इतना ज्यादा ध्यान नही दे रहे हैं । बहत सारे लोग सोचते हैं कि फार्मिंग में लाभ नहीं है ।

आप को बता देता हूं की किसी जगह नौकरी करने के बजाए आप फार्मिंग कर सकते हैं ।

फार्मिंग में आप पशु पालन शुरू कर सकते हैं । आप 3 से 4 अच्छे गाय रखेंगे और दिन के 100 से 150 लीटर दूध देता है तो आसानी से 5000 रुपए कमा पाएंगे ।

इस बिजनेस में काफी स्कोप भी हैं इसे धीरे धीरे बड़ा बनाकर एक Dairy Company बना सकते हैं ।

6. Trading करके रोज 5000 रुपए कमाए

आज की युवा ट्रेडिंग के प्रति काफी आकर्षक हो रहे हैं । आप ने बहत सारे ऐसे वीडियो देखा होगा जिसपर लोग ट्रेडिंग से कैसे पैसे कमाए इसे बारेमे बताते हैं ।

लोगों की लाइफस्टाइल देखने के बाद आप की मन में भी Trading करके पैसे कमाने का खयाल आता है । आप को बता देता हूं की ट्रेडिंग करके 90% लोग अपना पैसा गाबा देते हैं ।

इसी लिए Trading से पैसे कमाने के लिए पहले आप को अच्छे से सीखना होगा इसके बाद सीखे हुए चीज को अच्छे से अपलाई करना होगा । Loss होने पर उसे अच्छे से एनालाइज करें और सीखे ।
इसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं ।

7. Digital Products सेल करके रोज 5000 कमाए

Digital Products जैसे की E Book, Video Course, Software जैसे चीज को बेचकर भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Digital Products की खास बात यह है कि इसकी एक बार बनाके हजार लोगों को बेच सकते हैं ।

Digital Products आप खुद या किसी की सहायता से बना सकते हैं । इसके बाद उसे Facebook ads के जरिए लोगो को सेल कर सकते हैं ।

Conclusion

ये थे बो बो 7 तरीका जिसका इस्तमाल करके आप रोज 5000 रुपए कमा सकते हैं । इसके अलावा ओर भी बहत सारे तरीका हैं जिससे आप रोज 5000 रुपए कमा सकते हैं । आशा करता हूं की रोज 5000 रुपए पैसे कमाने का ये 7 तरीका आप को पसंद आया होगा ।

पसंद आता है तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पढ़े और रोज 5000 रुपए कमाए ।