2024 में 12 महीना चलने वाला 10 बेस्ट बिजनेस आइडिया

दोस्तों क्या आप भी खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लिकिन आप कौन सा बिज़नेस शुरू करें ये सोच नहीं पा रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम 12 महीना चलने वाला 10 बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारेमे जानेंगे जिसको आप शुरू करके महीने के अच्छा पैसा कमा सकते हैं । 

इस आर्टिकल में जीतना भी बिजनेस आइडिया के बारेमे बताया गया हैं बो सारे ऑफलाइन बिजनेस हैं । इन सारे बिजनेस को शुरु करने के लिए 40 से 50 हजार रुपए की लागत लग सकता है ।

इसमें जितना भी बिजनेस के बारेमे बताया गया हैं ये 12 महीना चलेगा जिससे आप हर दिन पैसा कमा पाएंगे और दूसरे को भी रोजगार दे पाएंगे ।

2024 में 12 महीना चलने वाला 10 बेस्ट बिजनेस

ये हैं बो 10 Best Business Idea जिसको आप शुरू कर सकते हैं और 12 महीना पैसा कमा सकते हैं ।

  • इलेक्ट्रॉनिक शॉप
  • कोचिंग सेंटर
  • कॉफी शॉप
  • फास्टफुड
  • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप
  • वेजिटेबल स्टोर
  • फिटनेस सेंटर
  • टिफिन सेंटर
  • क्लॉथ स्टोर
  • किराना स्टोर

1. इलेक्ट्रॉनिक शॉप  ( Electronic Shop )

आप के पास 2 से 5 लाख रुपए हैं तो आप एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक शॉप शुरू कर सकते हैं जिसमें मोबाइल, लैपटॉप और अन्य Electronic सामान की चीज जैसे की बैटरी, चार्जर, earphone , Watch सारे प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ।

इस प्रकार की Electronic Shop 12 महीना चलता है बस एक अच्छे लोकेशन पर इसको ओपन करें । इस बिजनेस में प्रोफिट मार्जिन भी अच्छा रहता हैं । आप Electronic Shop खोलकर महीने के 20 से 50 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।

2. Coaching Centre

आज की समय में कोचिंग सेंटर का बिज़नेस काफी अच्छा चल रहा है  । आप को अच्छे से पढ़ाना आता हैं तो आप एक कोचिंग सेंटर ओपन कर सकते हैं । आप खुद भी पढ़ा सकते हैं नहीं तो टीचर्स रखकर भी पढ़ा सकते हैं । एक कोचिंग सेंटर ओपन करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए लग सकता हैं ।

इतने पैसे में आप जरूरत की सामान खरीदकर पढ़ाना शुरू कर सकते हैं । आप की कोचिंग में अच्छे से पढ़ाया जाता हैं तो बहत सारे बच्चे आप की कोचिंग में आएंगे । जिससे कमाई भी अच्छा होगी ।

3. Chai और Coffee शॉप

Chai और coffee एक ऐसा पदार्थ हैं जिसको हर उम्र का लोग 12 महिना पीना पसंद करते हैं । आप एक अच्छे से लोकेशन पर एक Coffee शॉप ओपन कर सकते हैं । जिसमें चाई, coffee, स्नैक्स और अन्य पदार्थ बेच सकते हैं । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए ज्यादा पैसा की अवश्यकता नहीं होगी । 50 हजार से 2 लाख लगाकर शुरू कर सकते हैं ।

4. Fast Food स्टॉल

Fastfood भी बहत सारे लोग 12 महीना खाते हैं । आप एक फास्टफुट स्टॉल ओपन कर सकते हैं । इस बिजनेस में मुनाफा काफी होता है । आप अच्छे से सामान बनाएंगे तो रोज लोग खाने के लिए आयेंगे । इस बिजनेस में काम भी थोड़ा ज्यादा होता है । आप अकेले नहीं कर सकते हैं ।

आप किसी व्यक्ति को हायर करके साथ में काम कर सकते हैं । आप की Fast food स्टॉल एक अच्छा जगह पर हैं तो महीने के 50 से 60 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।

5. Electronic Repairing शॉप

आप को Electronic प्रोडक्ट की Repairing अच्छे से आता हैं तो एक Repairing शॉप ओपन करके TV, फ्रिज, मोबाइल फ़ोन, मिक्सर ग्राइंडर जैसे समान को रिपेयरिंग करके महिने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए ज्यादा पैसा की भी जरूरत नहीं होगी ।

6. Vegetable और Fruits की Shop

Vegetable और Fruits एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जिसको हम हर रोज खाते हैं । आप खुद फार्मिंग करके Fruits और Vegetable उगाकर शॉप ओपन कर सकते हैं नही तो दूसरे से कम दाम में ऑर्डर करके हाई प्राइस पर सेल कर सकते हैं । आप बीना स्टोर खोले भी इस बिजनेस को कर सकते हैं फार्मर और शॉपकीपर के बिच में मिडिल मैन बनकर अच्छा पैसा कमा सकते है ।

7. Fitness Centre

आज की समय में हर कोई अपनी Fitness के प्रति सीरियस होते जा रहे हैं । इसीलिए Gym और Yoga Centre की भी डिमांड काफी बढ़ रहा हैं । आप सहरी इलाका में रहते हैं तो इस बिजनेस आप के लिए काफी फायदा मंत साबित हो सकती है ।

एक Gym Centre खोलने के लिए पैसा थोड़ा ज्यादा चहिए होगा लिकिन Yoga Centre कम पैसा निबेश करके भी शुरू कर सकते हैं । आप को इसमें काम करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है ट्रेनर और स्टाफ रखकर सारे काम कर सकते हैं ।

8. टिफिन सेंटर

हमारे देश में बहत सारे लोग ऐसे हैं जो बाहर टिफिन करना पसंद करते हैं । आप ने बहत सारे जगह  ठेले पर समोसा, कचोरी बिकते हुए देखा भी होगा और एक चीज़ नोटिस किया होगा कि इन जगह पर हमेशा भीड़ रहता हैं । इन डिमांड को देखकर आप एक टिफिन सेंटर ओपन कर सकते हैं जो 12 महिना आप के लिए पैसा कमाकर देगा ।

FAQs – 12 महीना चलने वाला 10 बेस्ट बिजनेस आइडिया

Q1. कौन सा ऐसा बिजनेस हैं जो 12 महीना चलता है ?
Ans – ऊपर जितने भी बिजनेस के बारेमे बताया गया हैं बो सारे 12 महीना चलता है ।

Q2. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप को रिपेरिंग का काम अच्छे से आता हैं और आप की दूकान एक अच्छे जगह पर हैं तो महीने के 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते हैं ।

Q3. बिजनेस शुरू करने के लिए कितना रुपए लगेगा ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किस आकार में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ।